राजस्थान के टोंक में ईद पर नमाजियों और पुलिस में बहस, प्रतिबंधित रास्ते से जुलूस निकालने पर विवाद

भारी संख्या में जुटे ने जयपुर-भीलवाड़ा और दूदू-छाण स्टेट हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बातचीत कर भीड़ को शांत कराया और यातायात बहाल किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टोंक में ईद की नमाज के बाद विवाद

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब ईदगाह से नमाज के बाद लौट रहे नमाजियों ने ट्रक स्टैंड पर जुलूस निकाल कर धार्मिक नारे लगाए. इस दौरान भारी भीड़ रही और दूदू-छाण स्टेट हाईवे पर कुछ देर तक वाहनों का आवागमन रुक गया. जब पुलिस ने धार्मिक नारे लगाने से उन्हें रोकने की कोशिश की तो बहस शुरू हो गई. वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने के बाद सभी मामला शांति हुआ और सभी नमाजी वहां से गए. इस दौरान चौराहे पर भारी ट्रैफिक जाम रहा है.

प्रशासन ने तय कर रखा है रास्ता

दरअसल, टोंक मालपुरा कस्बा काफी संवेदनशील माना जाता है. यहां पर 5 साल पहले तिरंगा यात्रा व कावड़ यात्रा के दौरान हुए पथराव, आगजनी व हिंसा के बाद अलग-अलग समुदाय की धार्मिक यात्राओं के लिए प्रशासन ने ऐसा रास्ता तय कर दिया था, जिससे किसी समुदायों में टकराव की स्थिति न पैदा हो. प्रशासन की ओर से तय किए इन रास्तों को लेकर दोनों ही समुदाय के लोग अपनी असहमति जताते रहे हैं. 

प्रतिबंधित रास्ते पर जाने पर बहसबाजी 

अब सोमवार यानी ईद के दिन मालपुरा में नमाज के बाद नमाजी ईदगाह से बाहर निकले और ट्रक स्टैण्ड चौराहे पर धार्मिक नारे लगाने के बाद गैर अनुमति वाले रास्ते से जाने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें रोका तो विवाद खड़ा हो गया और पुलिस के साथ नमाजियों की बहसबाजी शुरू हो गई. 

प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की कोशिश के दौरान स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी आशीष प्रजापत और थाना प्रभारी चेनाराम बेड़ा मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. भारी संख्या में जुटे ने जयपुर-भीलवाड़ा और दूदू-छाण स्टेट हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बातचीत कर भीड़ को शांत कराया और यातायात बहाल किया. 

Advertisement

अफसरों की समझाईश के बाद मामला शांत

सीनियर अफसरों के समाझाईश पर सभी नमाजी परपंरागत मार्ग से अपने गंतव्य को रवाना हो गये. लगभग 10-15 मिनट तक चले घटनाक्रम से चौराहे पर ट्रैफिक जाम के हालात पैदा हो गये. इधर सोशल मीडिया पर घटना को लेकर शुरू हुई अफवाहों के चलते पुलिस व प्रशासन सतर्क नज़र आया. अधिकारीयों ने तुरंत ही इसे सामान्य घटना व ट्रैफिक जाम से पैदा हुए हालात बता स्थिति को संभाल लिया.

यह भी पढे़ं- Love Marriage: लड़की ने लव मैरिज की तो पंचायत ने किया बहिष्कार, 'तुगलकी फरमान' से परेशान पीड़िता ने दी सुसाइड की धमकी

Advertisement
Topics mentioned in this article