नया साल और क्रिसमस मनाने जैसलमेर आने लगे सैलानी, स्वर्णनगरी में सज गए बाजार

जैसलमेर आने वाला पर्यटक यहां के हैंडीक्राफ्ट से बने साजो सामान काफी आकर्षित करते हैं और यहां की हैंडीक्राफ्ट टेक्सटाइल की कला के सभी कायल हो जाते है. जैसलमेर के तमाम पर्यटन स्थलों पर इसका डिस्प्ले भी आपको देखने को मिल जाएगा. कुछ प्रसिद्ध शोरूम में तो महिलाएं लाइव बैठकर हैंडीक्राफ्ट के सामान बनाती भी नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जैसेलमेर पहुंच रहे सैलानी

Jaisalmer Christmas: सोने से सुनहरा सोनार किला और यहां की नक्काशीदार पीले पत्थरों से बनी हवेलियों के साथ रेगिस्तान में नखलिस्तान का अहसास कराने वाली गडीसर झील और सम के लहरदार मख्मली धोरे के बीच पर्यटकों के स्वर्ग के रूप में जानी जाने वाली स्वर्णनगरी जैसलमेर में आगामी क्रिसमस और न्यू इयर पर पर्यटक सीजन में बडी संख्या में सैलानी जैसलमेर आने के लिए बुकिंग करवा चुके है. जिसके चलते क्रिसमस इव (Christmas Eve) से लेकर न्यू ईयर (New Year) तक हाऊस फुल हो चुका है.

क्रिसमस पर न्यू ईयर पर जैसलमेर हॉउस फुल रहने वाला है,उम्मीद जताई जा रही है कि 24 से 31दिसम्बर तक तो जैसलमेर में पैर तक रखने की जगह नहीं होगी. इसी बीच जैसलमेर में चमड़े का काम करने वाले सभी कारीगरों ने आने वाले पर्यटकों के लिए अलग-अलग डिजाइनस के ट्रेडिशनल लेपटॉप बेग,बोतल कवर,हैंड बेग,पर्स,बेल्ट,सूज,जैसलमेरी जुती,लेडीज चप्पल इत्यादि का स्टॉक भी तैयार कर रखा है. तमाम चमड़े के शोरूम भी इन दिनों जैसलमेर और बाड़मेर के चम्मड़े के अलग अलग वैराइट वाले सामान से लबरेज है.

Advertisement

सजने लगीं हैंडीक्राफट की दुकानें

जैसलमेर आने वाला पर्यटक यहां के हैंडीक्राफ्ट से बने साजो सामान काफी आकर्षित करते हैं और यहां की हैंडीक्राफ्ट टेक्सटाइल की कला के सभी कायल हो जाते है. जैसलमेर के तमाम पर्यटन स्थलों पर इसका डिस्प्ले भी आपको देखने को मिल जाएगा. कुछ प्रसिद्ध शोरूम में तो महिलाएं लाइव बैठकर हैंडीक्राफ्ट के सामान बनाती भी नजर आई.

Advertisement

प्रसिद्ध है जैसलमेर का हैंडीक्राफ्ट

हैंडीक्राफ्ट के बैग,बेडशीट,कुसन कवर,पर्स,जैकेट,कुर्ते,मफलर,कैप्स और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है.इनमें से सबसे खास है कैमलवुल की शाल और मफलर. दुकानदारों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हमने इसका फुल स्टॉक कर रखा है और अभी से शानदार बिक्री व ऑर्डर मिल रहे है. वही अब नए ऑर्डर्स मिल रहे है उन्हे हमने साफ बोल दिया है कि डिलीवरी 15 जनवरी के बाद ही मिल पाएगी.

Advertisement

गड़ीसर झील

घोटुवा लड्डू से घुलती है मिठास 

जैसलमेर घूमने के साथ साथ सात समंदर पार से कई लोग यहां के प्रसिद्ध घोटुवा लड्डू खाने के लिए भी आते है. कहा जाता है कि जैसलमेर आया ओर घोटुवा लड्डू न खाया तो फिर जैसलमेर क्या आया.1 महीने तक खराब ना होने वाले इस लड्डू को खरीदने के लिए भी पर्यटक लाइन लगाकर खड़े रहते है. आगामी सीजन को देखते हुए 12वीं पीढ़ी से इस मिठाई को तैयार करने वाले धनराज ऱाणमल भाटिया स्वीट्स पर अभी से स्टॉक तैयार कर लिया गया है.

शीतकालीन अवकाश के क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले भी काफी देशी सैलानी स्वर्णनगरी का दीदार करने पहुंच रहे हैं. सबसे अधिक कॉलेज व स्कूल के स्टूडेंट्स ग्रुप आए हुए है. इन में से कई पर्यटक क्रिसमस का सेलिब्रेशन जैसलमेर में करने वाले है. वहीं कुछ ने अपने फ्रेंड्स से भी न्यू ईयर पर जैसलमेर आने की सलाह दी है.
 

यह भी पढ़ें-तीन गुना बढ़ा इंडिगो फ्लाइट का किराया, जयपुर से जैसलमेर जाने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए