
जैसलमेर में पर्यटन का यह सबसे अनुकूल समय है. ऐसे में जैसलमेर में देशी और विदेशी सैलानी आने लगे हैं. इसी मौके को भुनाते हुए विमान कम्पनियों ने फ्लाइट्स का किराया बढ़ा दया है. 23 दिसंबर से फ़्लाइट्स की संख्या के बढ़ने के बीच अब फ्लाइट टिकट के दाम 3 से 4 गुना तक बढ़ा दिए गए है.
गौरतलब है इस बार साल के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौक़े पर पर्यटन नगरी जैसलमेर में सैलानियों का हुजूम उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आम दिनों के मुकाबले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में फ्लाइट्स का किराया 2 से 3 गुना ओर कुछ फ्लाइट में तो यह किराया 4 गुना तक बढ़ चुका है.
दिल्ली से जैसलमेर आने के लिए शालीमार, रुणीचा व रानीखेत एक्सप्रेस कुल तीन ट्रेनें है. शालीमार सप्ताह में चार दिन चलती है. दिसंबर के आखिरी दिनों में यह तीनों ट्रेनें लगभग पैक चल रही है. एसी डिब्बों के साथ साथ स्लीपर में भी सीट नहीं मिल रही है, वहीं मुम्बई से जैसलमेर के लिए सप्ताह में एक बान्द्रा टर्मिनल ट्रेन चलती है,वो भी एक दम पैक है.
अहमदाबाद -जैसलमेर फ्लाइट का किराया 3 गुना बढ़ा
अहमदाबाद से जैसलमेर आने के लिए हवाई किराया सबसे ज्यादा बढ़ा है.अहमदाबाद से जैसलमेर का सामान्य किराया 3500 रुपए है. लेकिन अब यह किराया 3 गुना बढ़ चुका है. अहमदाबाद से स्पाइस जेट को सीधी कनेक्टिविटी नहीं है. वहीं इंडिगो की सीधी फ्लाइट है. दोनों फ्लाइटों में किराया बढ़ चुका है. क्रिसमस के दिन अहमदाबाद से स्पाइस जेट का किराया 11 हजार रुपए है और इंडिगो का किराया 10 हजार 500 रुपए है.
जयपुर-जैसलमेर फ्लाइट का किराया 4 गुना तक बढ़ा
दिल्ली से जैसलमेर की फ्लाइट का सामान्य किराया 5 से 7 हजार रुपए के बीच रहता है. दिल्ली से जैसलमेर आनी वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट के किराए में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन इंडिगो की फ्लाइट का किराया 3 गुना ज्यादा है. 27 दिसंबर को इंडिगो का किराया 22 हजार 300 रुपए है. वहीं जयपुर से जैसलमेर लिए चलने वाली एक मात्र इंडिगो की फ्लाइट का किराया भी 4 गुना बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan: जैसलमेर घुमने का प्लान बना रहे यात्रियों को स्पाइस जेट का तोहफा, अब पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा