धौलपुर में बेकाबू होकर पलटा ट्रैक्टर ट्राली, दो महिलाओं की मौत, 5 बच्चे सहित 11 लोग घायल

Dholpur Accident: धौलपुर जिले में मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 5 बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धौलपुर हादसे के घायलों का इलाज.

Dholpur Accident: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार यहां भात कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे महिला, पुरुष एवं बच्चों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली मंगलवार देर शाम को बसेड़ी थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के नजदीक ढलान पर पलट गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच बच्चे समेत 11 लोग घायल हो गए. घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा बसेड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. करीब आधार दर्जन घायलों के गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है.

भरतपुर जिले के लोग भात कार्यक्रम के लिए आए थे धौलपुर

एएसआई फतेह सिंह ने बताया भरतपुर जिले के कोट थाना क्षेत्र के गजनुआ गांव निवासी महिला पुरुष एवं बच्चे ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा में भात कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे. बयाना सड़क मार्ग स्थित कोटरा गांव के नजदीक तेज रफ्तार में ढलान पर ट्रैक्टर चालक से संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे पलट गए. 

Advertisement

घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई. ग्रामीण और राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ट्राली से रेस्क्यू किया. एंबुलेंस की मदद से घायलों को बसेड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. 

Advertisement

इन दो महिलाओं की हुई मौत

चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर 35 वर्षीय गायत्री पत्नी मलखान एवं 40 वर्षीय सुनीता पत्नी राजेश को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया दोनों महिला की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है. बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

हादसे में घायल हुए ये सब लोग

एएसआई फतेह सिंह ने बताया ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 4 वर्षीय चंचल पुत्री राजेश, 32 वर्षीय इंदिरा पत्नी गीतम सिंह, 28 वर्षीय मातरम पुत्र सुखचन्दी, 23 वर्षीय सुनीता पत्नी राधेश्याम, 4 वर्षीय कीर्ति पुत्री लालपत, 30 वर्षीय राकेश पुत्र सोहनलाल, 14 वर्षीय चंचल पुत्री राकेश, 8 वर्षीय कृष्णा पुत्र गीतम सिंह, 60 वर्षीय केशकली पत्नी हाकिम सिंह, 28 वर्षीय पूजा पत्नी किशन सिंह, 10 वर्षीय संगीता पुत्री नरेश कुमार, 32 वर्षीय पिंकी पत्नी नरेश सिंह, 25 वर्षीय हेमलता पत्नी रोहिताश एवं 6 वर्षीय जतिन पुत्र विजय सिंह घायल हुआ है. करीब आधा घायलों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

ढलान पर गियर कर दिया न्यूटन, फिर नहीं रोक पाया चालक

घायलों ने बताया ट्रैक्टर चालक काफी तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को ड्राइव कर रहा था. ट्रॉली के अंदर करीब 25 लोग बैठे हुए थे. जिनमें अधिकांश महिला एवं बच्चे शामिल थे. कोटरा ढलान के पास तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चालक ने गियर को न्यूटन कर दिया था. गहरी ढलान और गियर न्यूटन होने की वजह से ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार पकड़ गया और बेकाबू होकर पलट गया.

यह भी पढ़ें - बारात निकलने से पहले दूल्हों पर लाठी-डंडों से हमला, मारपीट कर किया बुरा हाल, वीडियो हो रहा वायरल