Rajasthan: भिवाड़ी में सड़क जाम करके धरने पर बैठे व्यापारी, MLA बालक नाथ से बोले- 'हमने BJP को वोट दिया है, चैन से रोटी खानी है'

Bhiwadi News: राजस्थान के भिवाड़ी में हुई डकैती के दौरान व्यापारी की हत्या के विरोध में आज सेंट्रल मार्केट बंद है. सभी व्यापारी सड़क जाम करके धरने पर बैठ गए हैं. भिवाड़ी एसपी और तिजारा विधायक व्यापारियों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी (Bhiwadi) शहर में शुक्रवार रात कमलेश ज्वेलर्स (Kamlesh Jewellers) की शॉप में हुई डकैती और हत्या (Robbery and Murder) के विरोध में व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट (Central Market) की सड़कों को जाम कर दिया है. शनिवार सुबह से बाजार में स्थित सभी दुकान बंद हैं और व्यापारी सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं. उनका साफ कहना है कि जब तक पांचों नकाबपोश बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक यह धरना जारी रहेगा और सेंट्रल मार्केट की एक भी दुकान को नहीं खोला जाएगा.

मैं आपके साथ बैठूंगा: महंत बालकनाथ

व्यापारियों को समझाने और सड़क पर लगे जमा को खुलवाने के लिए भिवाड़ी एसपी खुद मौके पर पहुंचीं और उन्होंने समझाइश की कोशिश की. मगर, बात नहीं बन सकी. इसके बाद तिजारा विधायक महंत बालक नाथ (Mahant Balaknath) मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरना दे रहे व्यापारियों से बातचीत करके उन्हें समझाने की कोशिश की. बीजेपी विधायक ने व्यापारियों से कहा, 'जो हुआ गलत हुआ. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैं आपके साथ हूं. सब अपने लोग हैं. अपनी ही सड़क है. मैं भी आपके साथ बैठूंगा. मगर, यहां बैठने से अपने लोगों को ही परेशानी होगी. इसीलिए मैं आपसे विनती करूंगा की धरना समाप्त करें.'

Advertisement

'हम व्यापारी हैं, शांति चाहते हैं, हमने लड़ना नहीं है'

हालांकि व्यापारियों ने महंत बालकनाथ की सभी बातों को सुनकर नकार दिया. धरने पर बैठे लोगों ने विधायक से कहा, 'हम सभी ने चुनाव में बीजेपी को वोट देकर आपको जिताया है. आज उन्हीं में एक व्यापारी की सरेआम गोलीमारकर हत्या हुई है. हम सभी व्यापारी आदमी हैं. चैन से रोटी खाना चाहते हैं. हमें लड़ाई नहीं करनी है. हमारा मत साफ है. जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा और कोई दुकान नहीं खुलेगी.' ये सुनकर विधायक बोले कि इसमें कांग्रेस-बीजेपी जैसा कुछ नहीं है. मैं आपके साथ खड़ा हूं. मगर, यहां धरना देने से अपने लोगों को ही समस्या होगी.

Advertisement

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई डकैती की पूरी वारदात

शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई डकैती का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 5 नकाबपोश बदमाश एक स्विफ्ट गाड़ी में कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचते हैं. कार से उतरते ही उनमें से एक बदमाश बाहर खड़े गार्ड पर डंडे से वार करता है. इसके बाद वो उसकी बंदूक छीनकर उसे दुकान के अंदर ले जाता है. यहां सभी बदमाश बंदूक के बट और डंडे से दुकान में मौजूद लोगों को पीटते हैं और गहने लूटने लगते हैं. इसके बाद लाल शर्ट पहने एक शख्स दौड़ता हुआ मदद के लिए शोरूम में दाखिल होता है, जो दुकानदारों के साथ मिलकर बदमाशों पर हमला कर देता है. इसके बाद बदमाश वहां से भागने लगते हैं. मगर, भागते समय वो शोरूम मालिक और गार्ड को गोली मार देते हैं. इस वारदात में दुकान मालिक की मौत हो जाती है. जबकि गार्ड को अस्पताल में इलाज जारी है. अन्य तीन लोगों को भी मामूली चोटे आई हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'मारो-मारो, कोई पुलिस बुलाओ..', भिवाड़ी की ज्वेलरी शॉप में डकैती, बाहर खड़े होकर REEL बनाते रहे लोग