Rajasthan Fire: किशनगढ़ में देर रात भयावह हादसा, पार्किंग में खड़े ट्रेलर में लगी भीषण आग, ड्राइवर केबिन में जिंदा जला

Kishangarh Fire Accident: किशनगढ़ के हरमाड़ा रोड पार्किंग में देर रात एक खड़े ट्रेलर में भीषण आग लग गई. इस आग में ट्रेलर ड्राइवर की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरमाड़ा रोड पार्किंग में हुआ हादसा, कुचील निवासी 35 वर्षीय मुकेश रेगर की दर्दनाक मौत; पुलिस जांच में जुटी
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ (Kishangarh) में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. गांधीनगर थाना क्षेत्र के हरमाड़ा रोड पार्किंग (Harmada Road Parking) इलाके में खड़े एक ट्रेलर में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग (Truck Fire) लग गई. आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से धूं-धूं कर जल उठा.

जिंदा जलने से चालक की मौत

इस भयावह अग्निकांड में ट्रेलर के केबिन में सो रहे ड्राइवर की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान कुचील निवासी 35 वर्षीय मुकेश रेगर के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से खाक हो चुका था.

आग कैसे लगी? पुलिस जांच में जुटी

आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने मृतक ड्राइवर का जला हुआ शव केबिन से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब इस बात की जांच में जुट गई है कि अज्ञात कारणों से ट्रेलर में आग कैसे लगी और क्या यह कोई दुर्घटनावश आग थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण था?

ये भी पढ़ें:- गाड़ियों में फंसे शव, चकनाचूर वाहन, हर तरफ खून ही खून... जयपुर में डंपर के तांडव की खौफनाक तस्वीरें

Advertisement

यह VIDEO भी देखें