धौलपुर में दर्दनाक हादसा, पार्वती नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत; मचा कोहराम

राजस्थान में धौलपुर के खरगपुर गांव में गुरुवार को पार्वती नदी में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे से पूरे गांव में मातम छाया हुए है और परिजनों में शोक की लहर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नदी में डूबने से 2 सगी बहनों की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के खरगपुर गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. जहां  पार्वती नदी में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. मृतक बच्चियों की पहचान 10 वर्षीय काजल और 8 वर्षीय आशिका के रूप में हुई. दोनों मोती की बेटियां थीं. इस घटना ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है.  

सहेलियों के साथ गई थीं नहाने

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात धौलपुर में आए तेज तूफान ने बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया, जिससे गांव में पानी की किल्लत हो गई. इस कारण काजल और आशिका अपनी सहेलियों के साथ गुरुवार दोपहर पार्वती नदी में नहाने गई थीं. नहाते समय दोनों बहनें नदी के गहरे पानी में चली गईं और पलभर में डूब गईं. मौके पर मौजूद सहेलियों ने शोर मचाकर मदद मांगी, जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे.  

दो घंटे की मशक्कत के बाद मिले शव

घटना की सूचना मिलते ही कोलारी थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों बहनों के शव नदी से निकाले गए. पुलिस ने शवों को बसई नवाब सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.  

परिजनों में छाया मातम

दो मासूम बेटियों की अचानक मौत से परिवार सदमे में है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. यह हादसा सभी के लिए एक गहरी चेतावनी है कि नदियों में नहाते समय सावधानी बरतना कितना जरूरी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RBSE 12th Result 2025: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने टॉपर्स छात्रों से की बात, जानें साइंस टॉपर प्रीति से क्या कहा