अजमेर से तीर्थयात्रियों को लेकर ट्रेन रामेश्वरम रवाना, तीन पीढ़ियों ने साथ किया धर्मयात्रा का आगाज़

इस यात्रा में अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा और टोंक जिलों से आए करीब 780 श्रद्धालु शामिल हैं. यात्रा की खास बात यह रही कि पहली बार तीन पीढ़ियां एक साथ तीर्थ के लिए निकली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर से तीर्थयात्रियों को लेकर ट्रेन रामेश्वरम रवाना

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत सावन माह में रामेश्वरम और मदुरई तीर्थ धाम के लिए विशेष ट्रेन सोमवार को अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई. ट्रेन को अजमेर सांसद और केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक यात्रा का लाभ दिया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीर्थ यात्रा हमारे सनातन धर्म की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, जो व्यक्ति के मन, मस्तिष्क और आत्मा को शांति देती है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल से वरिष्ठ नागरिकों को AC ट्रेन में नि:शुल्क यात्रा करवाई जा रही है, जिससे उन्हें आदर और सुविधा दोनों का अनुभव हो रहा है.

Advertisement

इस यात्रा में अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा और टोंक जिलों से आए करीब 780 श्रद्धालु शामिल हैं. यात्रा की खास बात यह रही कि पहली बार तीन पीढ़ियां एक साथ तीर्थ के लिए निकली हैं. ब्यावर निवासी सत्यनारायण शर्मा, उनकी माता सीता देवी, पत्नी साधना और पुत्रवधु दिव्या ने मिलकर रामेश्वरम के लिए धार्मिक यात्रा का शुभारंभ किया.

Advertisement

तीर्थयात्री बृजवल्लभ पाराशर ने कहा कि सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग रामेश्वरम के दर्शन का अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है. सभी श्रद्धालुओं ने इस योजना को सराहते हुए सरकार का आभार प्रकट किया. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

राजस्थान में बदले जाएंगे तीन कॉलेज के नाम, सरकार ने लिया फैसला... जानें क्या होंगे वह तीन नाम

RGHS योजना को लेकर बड़ा अपडेट... सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिर शुरू होगा फ्री इलाज

भजनलाल कैबिनेट का राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला, अनुकंपा पर नियुक्ति...बदलेगा शिक्षा सेवा नियम