
Rajasthan Three Collage Name Change: राजस्थान में तीन कॉलेज के नाम को परिवर्तित यानी बदलने का फैसला लिया गया है. भजनलाल सरकार ने यह फैसला 14 जुलाई को लिया है. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल यानी कैबिनेट मंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में प्रदेश के लिए कई बड़े फैसले लिये गए है. इसमें 10 से ज्यादा अहम फैसले लिये गए हैं, जिनमें एक फैसला कॉलेज के नाम बदलने को लेकर भी लिया गया है. कैबिनेट बैठक में सहमति से तीन कॉलेज के नाम में परिवर्तन का प्रस्ताव रखा गया, जिसे कैबिनेट ने पास कर दिया है.
कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने प्रेसवार्ता कर कैबिनेट बैठक के फैसले और कॉलेज के नाम बदलने के बारे में जानकारी दी है.
तीन यूनिवर्सिटी का नाम बदला जाएगा
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बताया कि बैठक में तीन यूनिवर्सिटी के नाम में परिवर्तन करने की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओसियां जिला जोधपुर का नामकरण “शहीद गोरख राम 'वीरचक्र' राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ओसियां“, राजकीय कन्या महाविद्यालय, बुड्ढा जोहड, रायसिंह नगर का नामकरण राजकीय श्री गुरू जम्भेश्वर कन्या महाविद्यालय, बुड्ढा जोहड, रायसिंह नगर एवं राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर का नामकरण “मोदीसन राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर“ करने की स्वीकृति भी कैबिनेट द्वारा दी गई.
गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के बजट में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को एम्स दिल्ली की तर्ज पर उन्नयन कर राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई थी. इस क्रम में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम-2005 में आवश्यक संशोधन के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश-2025 लाया जाएगा. इस निर्णय के फलस्वरूप जयपुर में राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) को एम्स नई दिल्ली की तर्ज पर स्वायत्तशासी संस्थान के रूप में विकसित किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ेंः भजनलाल कैबिनेट के 5 बड़े फैसले, नौकरी-प्रमोशन-अनुकंपा से लेकर RPSC और CGD का बड़ा फैसला