Rajasthan: सारा दिन पुलिस लाइन में रहते हैं नए थानेदार, बोले- हम तनाव में हैं; कुछ करने लगे हैं RAS की तैयारी 

जयपुर पुलिस लाइन में रह रहे एक थानेदार ने कहा कि उनके कुछ साथी तनावग्रस्त हो गए हैं क्योंकि कड़ी मेहनत के बाद मिली नौकरी अब अटकी पड़ी है. परिवार और समाज भी इस स्थिति को लेकर अलग नजर से देखने लगा है, जिससे मानसिक दबाव और बढ़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक होने बाद से ही विवाद में है

SI Exam 2021: राजस्थान में 2021 की एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित 577 थानेदारों की ट्रेनिंग पूरी होने के बावजूद हाईकोर्ट ने उनकी पासिंग आउट परेड और फील्ड पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. ऐसे में ये सभी नव-नियुक्त थानेदार फिलहाल पुलिस लाइन में हाजिरी देने को मजबूर हैं. उनकी दिनचर्या सुबह 8 से 10 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक हाजिरी देने तक सीमित है. हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई थी, जिसके कारण ये थानेदार अब अपने फील्ड पोस्टिंग आदेशों का इंतजार कर रहे हैं.

''थानेदार ने कहा कि उनके कुछ साथी तनावग्रस्त हो गए हैं''

फिलहाल, प्रदेश की विभिन्न पुलिस लाइनों में ये थानेदार समय बिता रहे हैं . इनमें से कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं, तो कुछ मोबाइल पर फिल्में देखकर समय बिता रहे हैं. कुछ थानेदारों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि जिस जोश और उत्साह के साथ वे पुलिस सेवा में शामिल हुए थे, वह अब कम होता जा रहा है. जयपुर पुलिस लाइन में रह रहे एक थानेदार ने कहा कि उनके कुछ साथी तनावग्रस्त हो गए हैं क्योंकि कड़ी मेहनत के बाद मिली नौकरी अब अटकी पड़ी है. परिवार और समाज भी इस स्थिति को लेकर अलग नजर से देखने लगा है, जिससे मानसिक दबाव और बढ़ रहा है.

Advertisement

इन थानेदारों को पुलिस लाइन में कांस्टेबल्स के लिए बनी बैरकों में रहना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें रहने के लिए क्वार्टर या अन्य कोई सुविधा नहीं दी गई है. ऐसे में उन्हें न तो उचित सुविधाएं मिल रही हैं और न ही वह सम्मान, जिसकी उम्मीद थी.

Advertisement

हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को फील्ड पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी

गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने 9 जनवरी को फील्ड पोस्टिंग पर रोक लगा दी थी. सरकार ने कोर्ट में बताया था कि डमी और नकल करने वाले करीब 40 ट्रेनिंग एसआई को सस्पेंड किया गया है, लेकिन फिलहाल पूरी भर्ती को रद्द नहीं किया जा सकता. प्रदेशभर में अलग-अलग पुलिस इकाइयों में ये ट्रेनी एसआई तैनात हैं, जिनमें जयपुर कमिश्नरेट में 76, अजमेर में 34, उदयपुर में 34, आईबी में 35, बीकानेर में 27, जोधपुर कमिश्नरेट में 27, श्रीगंगानगर में 22, बांसवाड़ा में 22, भरतपुर में 22 और अलवर में 19 थानेदार शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - SI भर्ती पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई, परीक्षा रद्द होगी या नहीं, आज आ सकता है बड़ा फैसला