जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगातार बढ़ रही है यात्रा, चुनावी महीने नवंबर में खूब बढ़ी यात्रियों की संख्या

नवंबर माह में जयपुर हवाई अड्डे पर यात्री यातायात 16.8 प्रतिशत बढ़ी. जबकि नॉन शेड्यूल यातायात में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जयपुर एयरपोर्ट से बढ़ रही है यात्रा.

Jaipur News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) से यात्रा करने वालों की संख्या में 16.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, ये आंकड़ा नवंबर है लेकिन माना जा रहा है इससे आने वाले महीनों में और भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट से नवंबर के चुनावी महीने में कुल 478728 यात्रियों ने यात्रा की थी. इसमें 452,550 घरेलू यात्री जबकि 26178 अंतरराष्ट्रीय यात्री शामिल हैं. वहीं, अक्टूबर 2023 की बात करें तो इस महीने में जयपुर हवाई अड्डे से कुल 409790 यात्रियों ने उड़ान भरा है. इसके साथ ही जयपुर हवाई अड्डे पर नॉन शेड्यूल यातायात में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गयी है.

नवंबर में यात्री यातायात में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि होने के साथ पर्यटन और त्योहारी सीजन अपने चरम पर है. यही वजह है कि लोग ज्यादा से ज्यादा यात्रा कर रहे हैं. जयपुर हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, ''आने वाले सर्दियों के महीनों में भी यात्रियों में अच्छी वृद्धि होगी ऐसी संभावना दिख रही है. 

Advertisement

हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, नवंबर में औसत एयर मूवमेंट्स 4632 रहा  जबकि नॉन शेड्यूल फ्लाइट्स का मूवमेंट 948 रहा.

Advertisement

चुनाव और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में खूब हुई शिरकत

अक्टूबर 2023 की बात करें तो इस महीने में कुल 409790 लोगों ने जयपुर हवाई अड्डे से यात्रा की. इसमें 380190 घरेलू और 29,600 अंतर्राष्ट्रीय यात्री शामिल थे. विशेषज्ञों की मानें तो शहर में होने वाले राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों, पर्यटन गतिविधियों और उत्सवों में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक लोग जयपुर आ रहे हैं. इसके अलावा 2023 चुनावी साल होने के कारण राजनीतिक हलचल भी तेज रही. एयरलाइंस अधिकारियों के मुताबिक, पिछले महीनों की तुलना में बुकिंग की संख्या बढ़ने लगी है, जो ग्रोथ का अच्छा संकेत है. त्योहारी और पर्यटन सीजन तक यही रुझान रहने वाला है.

Advertisement

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ायी गई सुविधाएं

पिछले कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए काफी इंतज़ाम किये है. जहां एक तरफ यात्रियों के लिए 85 से अधिक स्टोर्स खोले गए हैं. वही एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था, नए डिपार्चर गेट्स, वालेट कार पार्किंग, फास्टटैग सिस्टम,  इलेक्ट्रॉनिक हेल्प डेस्क, इ-बोर्डिंग गेट्स तथा अन्य सुविधाओ का विकास भी किया गया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना JN-1 वेरिएंट के 4 मरीज मिले, एक की हो चुकी मौत; जानें यह कितना घातक