राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस-बीजेपी को लगेगा झटका

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है जिसमें बीजेपी-कांग्रेस समेत स्थानीय पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में जल्द ही 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मुकाबला होने वाला है. इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत स्थानीय पार्टियां इसकी तैयारी में जोर शोर से जुटे हैं. राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में सात सीट लोकसभा चुनाव होने के बाद खाली हुए हैं जिसके विधायक अब सांसद हैं. वहीं इन सात सीटों में जहां चार सीट कांग्रेस की थी वहीं एक सीट बीजेपी के पाले भी थी. जबकि एक सीट BAP और एक सीट RLP के खाते में थी. राजस्थान की ताजा सियासत पिछले चुनाव से अलग दिख रहा है.

RLP और BAP की अलग राह

राजस्थान में ऱाष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ दिखे थे. लेकिन हाल के बयानों में दोनों ही पार्टी अलग राह पर दिख रहे हैं. जहां RLP अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ चुनाव प्रचार किया. वहीं BAP सांसद राजकुमार रोत कांग्रेस के खिलाफ अलग तेवर दिखा रहे हैं. इसके साथ BAP ने तो ऐलान भी कर दिया है कि उपचुनाव में वह दो सीटों पर किसी से गठबंधन नहीं करेगी.

Advertisement

सलूम्बर और चौरासी में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

भारत आदिवासी पार्टी ने ऐलान किया है कि सलूम्बर और चौरासी विधानसभा पर वह किसी से गठबंधन नहीं करेगा. ऐसे में साफ है कि इन दो सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस और BAP के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. सलूम्बर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई है. ऐसे में त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी की परेशानी बढ़ने वाली है. जबकि चौरासी सीट राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद खाली हुआ है.

Advertisement

इसके अलावा खींवसर सीट पर भी अगर हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से गठबंधन नहीं करते हैं और कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारती है तो इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है.

Advertisement

राजस्थान में इन 7 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.       
दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.   
झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.    
चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.      
खींवसर विधानसभा सीट, RLP  विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.   
सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है. 
रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है. 

यह भी पढ़ेंः 'आदिवासी नहीं हैं हिंदू, जनगणना में अलग से हो 'धर्म कोड' का कॉलम डूंगरपुर में बोले सांसद राजकुमार रोत