Rajasthan: भीलवाड़ा में पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाओं ने लगाया जाम, सड़क पर मटकियां फोड़ी

भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट पर सोमवार दोपहर महिलाओं ने जाम लगा दिया. महिलाओं ने पेयजल किल्लत को लेकर सड़क पर नाराजगी जाहिर की. महिलाओं ने बताया कि दादाबाड़ी क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या चल रही है. पानी की सप्लाई भी पूरी नहीं आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क पर जाम के दौरान महिलाएं

Water Crisis In Bhilwara: भीलवाड़ा  में पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने आज सांगानेरी गेट पर जाम लगा दिया. चिलचिलाती धूप में महिलाओं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के किसी आश्वासन को स्वीकारने नहीं किया. सड़क पूरी तरह बंद कर दी. जलदाय विभाग के अधिकारियों के पानी की सप्लाई सुधारने का आश्वासन दिया उसके बाद महिलाओं ने रास्ता खोल दिया.

भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट पर सोमवार दोपहर महिलाओं ने जाम लगा दिया. महिलाओं ने पेयजल किल्लत को लेकर सड़क पर नाराजगी जाहिर की. महिलाओं ने बताया कि दादाबाड़ी क्षेत्र में लगातार पानी की समस्या चल रही है. पानी की सप्लाई भी पूरी नहीं आ रही है.

आधे घंटे तक रखा रात जाम 

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की करीब आधे घंटे तक रास्ता महिलाओं ने जाम रखा. मौके पर भीमगंज थाने पुलिस पहुंची महिलाओं से  समझाइस का प्रयास किया. मगर महिलाएं मानने को तैयार नहीं हुई बाद में जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया. उनके सप्लाई सुधारने के आश्वासन के बाद महिलाओं ने जाम खोला.

करीब 200 घरों में पानी की किल्लत 

दादाबाड़ी के रमेश कोली ने बताया कि 200 घरों की पानी की समस्या चल रही है. सब जगह शिकायत करने के बाद भी सनी नहीं हुई तो आज महिलाओं ने जाम लगा दिया. जलदाय विभाग के अधिकारियों के कल से पानी की आपूर्ति बराबर करने के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- होटल के पीछे खेत में मिली बुजुर्ग की लाश, मौत की वजह जानने में जुटी पुलिस, अब तक नहीं हुई शव की शिनाख्त