टोंक में नेशनल हाईवे पर केलों से भरा ट्रक पलटा, दर्द से कराहता रहा ड्राइवर; केले लूट ले गई भीड़

Road Accident: केलों से भरा ट्रक मध्‍य प्रदेश से जयपुर जा रहा था. गाड़ी पलटी तो लोग बाइक और टेंपो लेकर भागे. केलों को बोरी में भरने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रक पलटा तो केला लूट ले गए लोग.

Road Accident: टोंक जिले से गुजरते नेशनल हाईवे-148 डी पर शनिवार को समरावता गांव के पास केलों से भरा ट्रक पलट गया. सड़क किनारे केले बिखर गए, जिन्हें लूटने के लिए भीड़ टूट पड़ी. नजारा कुछ ऐसा था कि कोई बाइक पर तो कोई टेंपो में भरकर केलों को ले जाता नजर आया, और महज कुछ देर में ही ट्रक का पूरा माल गायब हो गया. मजबूर ट्रक ड्राइवर लोगों को केले ले जाते देखता ही रह गया. क्‍योंक‍ि वहां उसकी सुनने वाला कोई नहीं था.

एमपी से जयपुर जा रहा था ट्रक  

ट्रक ड्राइवर समीर ने बताया कि वह मध्य प्रदेश से ट्रक में केले भरकर जयपुर जा रहा था. गाड़ी चलाते समय सुबह करीब 4 बजे नगरफोर्ट थाना क्षेत्र से गुजर रहा था. नेशनल हाईवे 148 डी के पास उसे में पेट दर्द की समस्या हुई. उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. समरावता गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर नैनवां की ओर जाते समय हाईवे से नीचे उतरकर ट्रक पलट गया. लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला.

बाइक पर लूट ले गए केला.

ट्रेपों और बाइक पर लूट ले गए केले 

वहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला, और साइड में किया. इस बीच ट्रक में भरे केले के झुंड बिखर गए. जैसे- जैसे दिन होने लगा, केले लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई. केलों को लेने के लिए लोग बड़ी संख्या में टूट पड़े. बाइक पर तो कोई टेंपो से केलों को भरकर ले गया. उनियारा तक के लोग बाइक और टेंपो में केला भरकर ले गए. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देखकर ड्राइवर की किसी ने नहीं सुनी, और देखते ही देखते 3-4 घंटों में ही मौके से केले गायब हो गए.

उधर, मामले में नगरफोर्ट के थाना प्रभारी मिठू लाल ने बताया- फिलहाल किसी ने मामले की सूचना नहीं दी है. रिपोर्ट आती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मानसून के इस सीजन में आकाशीय बिजली-भारी बारिश से 95 लोगों की मौत, आज 23 जिलों में अलर्ट