विज्ञापन

Rajasthan: मानसून के इस सीजन में आकाशीय बिजली-भारी बारिश से 95 लोगों की मौत, आज 23 जिलों में अलर्ट

Rajasthan rain: इस सीजन में अतिवृष्टि के कारण बहने और डूबने से 44, आकाशीय बिजली गिरने से 26 और मकान ढहने से 25 लोगों की मौत हुई.

Rajasthan: मानसून के इस सीजन में आकाशीय बिजली-भारी बारिश से 95 लोगों की मौत, आज 23 जिलों में अलर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Heavy rain alert: राजस्थान में इस मानसून सीजन में सामान्य से करीब 53 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. अभी कुछ दिन मानसून एक्टिव रहने की संभावना है. आज (31 अगस्त) पाली, जालोर और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट है. जबकि बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर, नागौर और फलोदी में येलो अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस सीजन में इस प्रकार, वर्षाजनित हादसों में कुल 95 लोगों की मौत और 58 व्यक्ति घायल हुए हैं. अतिवृष्टि के कारण बहने/डूबने से 44, आकाशीय बिजली गिरने से 26 और दीवार/मकान गिरने से 25 लोगों की जा जा चुकी है.

19 जिलों में असामान्य बारिश दर्ज

15 जून से 29 अगस्त तक अजमेर, बालोतरा, बारां, ब्यावर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक सहित कुल 19 जिलों में औसत से 60 प्रतिशत से अधिक (असामान्य) बारिश हुई है. इसमें कहा गया कि 17 जिलों में अत्यधिक बारिश और पांच जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज की गई है.

राजस्थान के बांध 83 फीसदी तक भरे

राज्य में इस साल 1 जून से 29 अगस्त तक कुल 543.63 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इस अवधि में औसतन 355.46 मिलीमीटर बारिश होती है. राज्य के बांधों में उनकी कुल भराव क्षमता का 83.12 प्रतिशत पानी आ चुका है.

बीते 24 घंटे के दौरान चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज

शनिवार (30 अगस्त) सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. सर्वाधिक 81 मिलीमीटर बारिश चित्तौड़गढ़ के भदेसर में दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5 से 6 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश और दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार... लड़की की गोली मारकर हत्या, अब जेल में बीतेगी पूरी जिंदगी; पिता और भाई को भी सजा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close