जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट... 10 किलोमीटर तक गूंजा धमाका

जयपुर के दूदू के पास जयपुर- अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर

Jaipur Gas Accident: राजस्थान में जयपुर - अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ रही है. जयपुर के दूदू के पास जयपुर- अजमेर हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि हाईवे पर ट्रेलर और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर हो गई. जिसके बाद ट्रक पलटने से गैस सिलेंडर में धमाके शुरू हो गए. यह धमाके करीब 10 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दे रहे थे. एक के बाद एक गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज गूंजने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि घटना सावरदा पुलिस के पास हुई है.

वहीं घटना के बाद सूचना मिलने पर मौखमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि हादसे में कई वाहन के चपेट में आने की आशंका है. यहां आस-पास के थानों की पुलिस भी पहुंच रही है.

सिलेंडर के टूकड़े दूर-दूर तक फैले

घटना के बाद आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई. सिलेंडर के धमाकों से पूरा इलाका गूंज रहा था. एक-एक कर गैस सिलेंडर के फटने के बाद सिलेंडर के टूकड़े दूर-दूर तक फैल गए. धमका इतना जबरदस्त था कि 10 किलोमीटर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दे रही थी. अभी इस मामले में पुलिस की तरफ से कुछ सूचना नहीं मिली है. वहीं कितने लोग इस घटना में हताहत हुए हैं इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इलाके में अफरा-तफरी मची है. वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई है. जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी मौके पर पहुंच रहे हैं.

दूदू सावरदा सिलेंडर फटने की घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए जिला कलेक्टर SP को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

वहीं डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंच रहे हैं. हालांकि उन्होंने जानकारी दी है कि केवल ट्रक चालक हताहत हुए हैं. लेकिन अन्य किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. आग पर भी काबू पा लिया गया है.

घटना के बाद हाईवे जाम 

बताया जा रहा है कि घटना के बाद दोनों ओर से हाईवे को बंद कर दिया गया है. वहीं हादसे में 5-6 गाड़ियां भी जद में आई हैं. वहीं गैस सिलेंडर के फटने से और सिलेंडर के टूकड़े गिरने से भी लोगों को नुकसान होने की बात सामने आई है.

Advertisement

बता दें 20 दिसंबर 2024 को भी इसी हाईवे पर एलपीजी गैस टैंकर हादसा हुआ था. जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी. यहां गैस से भरा टैंकर ब्लास्ट हुआ था और भीषण आग लग गई थी.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में फर्जी कॉलोनी बनाकर बेच डाली करोड़ों की जमीन... तैयार किये थे 508 फर्जी पट्टे, अब हुआ खुलासा

Advertisement