Jodhpur Viral Video: राजस्थान में पूरे साल विदेशी मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है. इनमें से कई सैलानी अपनी अलग-अलग एक्टिविटी के कारण सुर्खियों में ही आती है. इसका ताजा उदाहरण राजस्थान के जोधपुर जिले से सामने आया है. जहां तुर्की की एक टूरिस्ट पार्क में झाड़ू लगाती नजर आ रही है. जोधपुर के मंडोर गार्डन में झाड़ू लगाती दिख रही तुर्की की महिला टूरिस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. कई लोग महिला की इस पहल की तारीफ भी कर रहे हैं.
पति और अन्य परिजनों के साथ भारत घूमने आई हैं आयशा
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महिला का नाम आयशा है. जो तुर्की से भारत घूमने बीते दिनों आई है. जोधपुर में आयशा के गाइड रहे सुनील सोलंकी ने बताया कि आयशा और उसके पति और परिवार के 6 सदस्यों के साथ भारत घूमने आई हैं. आयशा के पति तुर्की में बिजनेसमैन हैं. वह करीब 20 दिन से भारत में हैं.
दिल्ली, जयपुर, उदयपुर होते हुए जोधपुर पहुंची
आयशा ने अपनी यात्रा की शुरुआत आगरा से की, फिर दिल्ली, जयपुर, उदयपुर होते हुए जोधपुर पहुंची. जोधपुर के एक फाइव स्टार होटल में आयशा अपने सभी साथियों के ठहरी है. 30 जनवरी को आयशा जोधपुर के मंडोर उद्यान में घूमने पहुंची थी. जहां उन्होंने सफाई कर्मियों को झाड़ू लगाते देखा.
सफाईकर्मियों को झाड़ू लगाते देख गाइड से की जिद
मंडोर पार्क में सफाई कर्मियों को झाड़ू लगाते देख आयशा ने अपने गाइड सुनील सोलंकी से कहा कि वह भी झाड़ू लगाना चाहती हैं. पहले तो गाइड ने इसे मजाक समझा, लेकिन जब आयशा ने जिद की तो गाइड ने उन्हें झाड़ू दिया. आयशा ने जोधपुर के मंडोर गार्डन में करीब आधा घंटा श्रमदान किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लोग आयशा की पहल की कर रहे सराहना
अब आयशा की स्वच्छता के प्रति इस पहल की लोग सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्वच्छता किसी जाति या वर्ग विशेष का कार्य नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है. श्रम का सम्मान करें, सफाई को अपनाएं और समाज में बदलाव लाएं. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत!'
यह भी पढ़ें - जोधपुर में राहगीरों से वसूली कर रहा था बदमाश, ट्रैफिक पुलिस के जवान ने रोका तो की मारपीट, वर्दी भी फाड़ी