जयपुर में 2 ट्रैफिक कांस्टेबल पर अवैध वसूली मारपीट का आरोप, स्टूडेंट ने बनाया वीडियो...शिकायत पर दोनों निलंबित

पीड़ित का आरोप है कि उस समय कॉन्स्टेबल शेरसिंह मीणा शराब के नशे में धुत था. दोनों पुलिसकर्मियों ने उससे जबरन मोबाइल फोन छीन लिया, वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर मोबाइल फोन तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर ट्रैफिक पुलिस

Jaipur Traffic Constable Suspend: राजस्थान की राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है. जयपुर के गोपालपुरा बाईपास क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिस के दो कॉन्स्टेबलों पर भ्रष्टाचार, अवैध वसूली, मारपीट और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं. इस मामले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक की शिकायत पर पुलिस विभाग ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

बिना चालान किए अवैध रूप से पैसे वसूली

पीड़ित युवक के अनुसार, वह जयपुर में गोपालपुरा बाईपास के पास रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है और रोजाना कोचिंग के लिए गोपालपुरा से रिद्धी-सिद्धी मोड से गुजरता है. इस दौरान उसने वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल शेरसिंह मीणा और जितेन्द्र को कई बार ऑटो रिक्शा चालकों और स्कूटी-बाइक चालकों से बिना चालान किए अवैध रूप से पैसे वसूलते हुए देखा.

युवक ने अवैध वसूली का वीडियो बना लिया

युवक ने बताया कि एक दिन उसने इस अवैध वसूली का वीडियो बना लिया. जब उसने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी कि वे यह गलत काम बंद करें अन्यथा शिकायत करेगा, तो दोनों कॉन्स्टेबल उससे माफी मांगने लगे और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की बात कही. इसी दौरान उन्होंने युवक का मोबाइल नंबर भी ले लिया. अगले दिन उसे बुलाया और दोनों ने मारपीट की.

वीडियो डिलीट करने का दबाव

पीड़ित का आरोप है कि उस समय कॉन्स्टेबल शेरसिंह मीणा शराब के नशे में धुत था. दोनों पुलिसकर्मियों ने उससे जबरन मोबाइल फोन छीन लिया, वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया और विरोध करने पर मोबाइल फोन तोड़ दिया.

Advertisement

डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि मामले में दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR, लगा मारपीट और गाली गलौज का आरोप

Advertisement