इस महीने सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की 39वीं जयंती पर प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना सिटी में हुआ था. वहां सिखों का प्रमुख धर्मस्थल तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब है. हर वर्ष गुरु गोविंद सिंह जयंती पर यहां विशेष भव्य उत्सव होता है. इसमें हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पटना साहिब आया करते हैं. दूर-दूर से पटना साहिब जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे हर वर्ष विशेष व्यवस्था करता है. राजस्थान से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पटना साहिब जाया करते हैं. इस बार रेलवे ने राजस्थान की दो ट्रेनों के लिए पटना साहिब में रुकने की व्यवस्था की है. ये दो ट्रेनें उदयपुर और अजमेर से आती-जाती हैं.
गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर पटना साहिब गुरुद्वारा में विशेष आयोजन होता है (File)
Photo Credit: ANI
पटना साहिब रुकेंगी दो ट्रेन
रेलवे ने राजस्थान की दो ट्रेनों 'कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता' तथा 'भागलपुर-अजमेर-भागलपुर' को पटना साहिब स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था की है. यह दोनों ट्रेन वहां दो मिनट के लिए ठहरेंगी. यह व्यवस्था 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक रहेगी. ये दोनों साप्ताहिक ट्रेन हैं.
वैसे तो यह व्यवस्था गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के लिए की गई है. लेकिन, इससे उन यात्रियों को भी लाभ हो सकता है जो सर्दी की छुट्टियों में पर्यटन के लिए कोलकाता और बिहार से राजस्थान की यात्रा करने जाना चाहते हैं. इस मौसम में उदयपुर और अजमेर रूट की ट्रेनों में टिकटों की काफ़ी डिमांड होती है. ऐसे में उन यात्रियों को विशेष लाभ हो सकता है जो पटना साहिब स्टेशन से यात्रा करना चाहते हैं.
ट्रेनों के स्टॉप का समय
उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कोलकाता-उदयपुर साप्ताहिक ट्रेन (12315) पटना साहिब स्टेशन पर रात 8:54 बजे पहुंचेगी और 8:54 बजे उदयपुर के लिए रवाना हो जाएगी. वहीं उदयपुर-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन (12316) पटना साहिब स्टेशन पर सुबह 5:34 बजे से 5:36 बजे तक रुकेगी.
दूसरी ट्रेन भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (13423) शाम 4:55 से 4:57 बजे तक ठहरेगी. अजमेर- भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (13424) दिन में 10 बजे से 10:02 बजे तक पटना साहिब रुकेगी.
ये भी पढ़ें-: राजस्थान में पहली बार दिखा 3.1 मीटर पंखों वाला दुर्लभ गिद्ध, पुरानी दुनिया का सबसे बड़ा शिकारी पक्षी
LIVE TV देखें