विज्ञापन

राजस्थान में पहली बार दिखा 3.1 मीटर पंखों वाला दुर्लभ गिद्ध, पुरानी दुनिया का सबसे बड़ा शिकारी पक्षी

यह पहली बार है जब गंगापुर सिटी क्षेत्र में इस प्रजाति का गिद्ध देखा गया है. वो फिलहाल घायल हालत में है. वन विभाग की टीम उसका इलाज करवा रही है.

राजस्थान में पहली बार दिखा 3.1 मीटर पंखों वाला दुर्लभ गिद्ध, पुरानी दुनिया का सबसे बड़ा शिकारी पक्षी
गंगापुर सिटी में पहली बार दिखा दुर्लभ गिद्ध, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी के वजीरपुर उपखंड के नयागांव में शुक्रवार सुबह एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध देखकर लोग हैरान रह गए. यह गिद्ध उड़ने में असमर्थ था और लोगों में डर और कौतूहल का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत सर्पमित्र रवि और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने गिद्ध को सुरक्षित रेस्क्यू कर इलाज के लिए भेज दिया.

लोगों में डर और उत्सुकता

गिद्ध की पहचान न होने के कारण लोग पहले तो उसके पास जाने से भी डर रहे थे. यह पक्षी घायल था और पास के खंडीप गांव में गिरा हुआ था. आवारा कुत्ते भी उसे परेशान कर रहे थे. ऐसे में सर्पमित्र रवि ने मौके पर पहुंचकर गिद्ध को बचाया और उसकी प्रजाति के बारे में जानकारी दी.

कौन है यह दुर्लभ गिद्ध?

विशेषज्ञों के अनुसार, यह सिनेरियस गिद्ध (Aegypius monachus) है, जिसे काला गिद्ध, यूरेशियन ब्लैक वल्चर या भिक्षु गिद्ध भी कहा जाता है. यह एक्सीपीट्रिडे परिवार का सबसे बड़ा शिकारी पक्षी है. इसकी लंबाई करीब 1.2 मीटर और पंखों का फैलाव 3.1 मीटर तक होता है. वजन लगभग 14 किलो तक हो सकता है. यह प्रजाति यूरेशिया के समशीतोष्ण क्षेत्रों में पाई जाती है और लुप्त होने के कगार पर है.

वन विभाग की अपील

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसे दुर्लभ पक्षियों को नुकसान न पहुंचाएं. अगर कहीं घायल या असामान्य पक्षी दिखे तो तुरंत वन विभाग या स्थानीय सर्पमित्र को सूचना दें. वन अधिकारी सुरेश गुर्जर ने सर्पमित्र रवि की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जागरूकता और त्वरित कार्रवाई से इस गिद्ध की जान बचाई जा सकी.

ये भी पढ़ें:- 'BJP कार्यकर्ता को नहीं मिली वसुंधरा राजे के दौरे की खबर', पूर्व CM ने विधायक से पूछ लिए सवाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close