
Fake Currency Jaisalmer: जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में जिला पुलिस ने मोहनगढ़ जाली नोट प्रकरण का खुलासा किया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से 500-500 रुपये के कुल 125 जाली नोट जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 62 हज़ार 500 रुपये है. इसके अलावा पुलिस ने 4500 रुपये नगद भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के 23 वर्षीय मोहम्मद कुमैल और उत्तर प्रदेश के 27 वर्षीय उस्मान के रूप में हुई है.
दरअसल, यह पूरा मामला मोहनगढ़ के एक ई-मित्र केंद्र से शुरू हुआ, जहां प्रार्थी असरूद अली ने नकली नोट मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस प्रकरण में DST प्रभारी भीमराव सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसमें नाचना, मोहनगढ़ और कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया.
बिहार और यूपी के युवक खपा रहे थे जाली नोट
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने प्रेसवार्ता आहूत कर बताया कि गत 18 अक्टूबर को मोहनगढ़ क़स्बा स्थित असरूद अली नामक ई-मित्र संचालक की ओर से सूचना मिली की कोई अज्ञात व्यक्ति उसे 500- 500 के 9 जाली नोट देकर चला गया है. उन्होंने बताया की इस मामले पर उनसे रिपोर्ट प्राप्त कर जांच करने के बाद जैसलमेर के विभिन्न थानों ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. तब जाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें मोहम्मद कुमैल उर्फ़ धनु बाईसी जिला पूर्णिया बिहार का निवासी है और उस्मान कुरैशी गंगोह पुलिस थाना गंगोह सहारनपुर का निवासी है. जिनके कब्जे से ई-मित्र संचालक को दिए गए 9 नोटों के अतिरिक्त 500-500 रुपए के 125 नोट बरामद हुए है.
70 हजार रुपए जाली नोट लेकर जैसलमेर आये
एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया की आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया की दोनों आरोपी गत 11-12 तारीख को बिहार से अपने साथ 70 हजार रुपए जाली नोट लेकर जैसलमेर आये थे. जिसमें से 67 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किये जा चुके है, और यह इन दोनों की अबतक की पहली वारदात है. उन्होंने बताया कि आरोपी उस्मान अपने पिता के साथ व्यापारिक तौर पर जैसलमेर आते जाते रहते है. मोहनगढ़ से बकरियों को खरीद कर बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों में जाकर विक्रय का काम करते है. उसी के चलते दोनों में मिलकर बिहार से जाली नोट खपाने के इरादे से मोहनगढ़ लाये.
जिला पुलिस अधीक्षक शिवहरे ने बताया कि फिलहाल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर इसकी तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने आमजन और ई-मित्र संचालकों से अपील करते हुए कहा कि नगद लेन- देन के समय व्यक्ति का पहचान पत्र, रुपयों का लेखा जोखा रख सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान जारी है.
य़ह भी पढ़ेंः ACB Action: PM फसल बीमा योजना में खेल....पटवारी ने की 50 परसेंट में डील, 95000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ ट्रैप