Udaipur Accident: उदयपुर में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर भिड़ गए ट्रेलर और टेंपो, 5 लोगों की मौके पर ही मौत

Rajasthan: जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर का ब्रेक फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक भी मौके से फरार हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur: उदयपुर में सड़क दुर्घटना में मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है. गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर और टेंपो की बीच टक्कर हो गई है. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर खून से लथपथ शव दिखाई दिए. घटनास्थल पर खून के छींटे और शव नजर आ रहे हैं. हादसे (Accident) की सूचना मिलने पर एंबुलेस को रवाना किया गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर का ब्रेक फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई. जब यह घटना हुई तो हाईवे से गुजर रहे लोगों ने बेकरिया थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने की भी सूचना है. फिलहाल हॉस्पिटल में घायलों का इलाज जारी है. 

घाटी पर तेज रफ्तार ने बरपाया कहर

यह घटना बेकरिया थाना क्षेत्र के देवल कस्बे के पास हुई है. उदयपुर एसपी ने बताया कि यहां पर घाटी होने से हादसे हुआ है.  इस जगह पर अमूमन ट्रक और ट्रेलर चालक पेट्रोल-डीजल बचाने के चक्कर में वाहन को न्यूट्रल में कर देते हैं. ऐसे में वाहन की रफ्तार तेज हो जाती है. इसी तरह ट्रेलर भी तेज रफ्तार में था, उसी के आगे एक ऑटो देवला से पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा था. ट्रेलर चालक ने नियंत्रण खोया और ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार 13 से 14 लोग सड़क पर ही गिर गए.

Advertisement

चालक मौके से हुआ फरार, घायलों को ला रहे हॉस्पिटल

जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है. कुल 8 घायलों में गंभीर रुप से घायलों का इलाज उदयपुर में होगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश जारी है. घटना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी, डिप्टी और दो थाना अधिकारियों को भेजा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा-अजमेर हाईवे पर हादसे का शिकार हुआ CNG टैंकर, गैस रिसाव से मची अफरातफरी