Rajasthan News: राजस्थान में भीलवाड़ा-अजमेर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. घने कोहरे के कारण कोठारी नदी के पुलिया के पास 6 ट्रक और बस की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक ड्राइवर ट्रेलर के कैबिन में फंस गया. उसे निकलने के लिए हाइड्रो मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.
सीएनजी टैंकर से लीक हुई गैस
इस हादसे का शिकार हुए 6 वाहनों में एक सीएनजी से भरा टैंकर भी था. एक्सीडेंट के बाद प्रशासन को टैंकर से गैस के रिसाव होने की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद माण्डल थाना प्रभारी संजय गुर्जर दमकल विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कराया. एक्सीडेंट के कारण नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया, जिस वजह से करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लग गया. हालांकि कोई भी हादसा होने से पहले प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया.
डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा
बीते एक हफ्ते से भीलवाड़ा जिले में घना कोहरा छाया हुआ है. खासतौर पर सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है. इस कारण हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आज का हादसा भी घने कोहरे के कारए हुआ और फिर लंबा जाम लग गया. इस वक्त पुलिस ने आला अधिकारी जाम को खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. मांडला डिप्टी मेगा गोयल भी इस वक्त मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं.
दिसंबर में हुआ था जयपुर अग्निकांडबताते चलें कि पिछले साल दिसंबर में एक ऐसा ही हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी. उस वक्त एलपीजी से भरे एक ट्रक को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद गैस लीक हो गई थी, जिसने आग पकड़ ली थी. इसके बाद एक जोरदार ब्लास्ट हुआ था, जिसमें आसपास के 300 मीटर के एरिया में जो कुछ भी था, वो जलकर राख हो गया. इस हादसे के शिकार हुए कुछ लोग अभी भी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 4 दिन बाद पकड़ा गया टाइगर, सरिस्का में शिफ्ट करने की तैयारी! खुशी से झूमे लोग