Rajasthan: एक दिन में 402 अपराधियों की गिरफ्तारी, पुलिस की 130 टीम और 550 पुलिसकर्मियों ने मचा दी खलबली

इस विशेष अभियान के तहत उदयपुर जिले में करीब 860 से अधिक स्थानों पर दबिश दी गई. कार्यवाही के दौरान कुल 402 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan News: उदयपुर जिले में अपराधों पर लगाम लगाने और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बुधवार को सुबह-सुबह एक बड़ा अभियान चलाया. जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के नेतृत्व में इस विशेष ऑपरेशन में जिले के सभी थानों की 130 से ज्यादा टीमें शामिल हुईं. इस अभियान में 550 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. इस कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया.

पुलिस ने इस अभियान के तहत जिले भर में 860 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान कुल 402 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 7 ऐसे खतरनाक अपराधी थे जो हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे. इसके अलावा 91 स्थायी और गिरफ्तारी वारंट वाले अपराधियों को पकड़ा गया. सामान्य मामलों में 14 अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया.

निरोधात्मक कार्रवाई में 258 पकड़े गए

पुलिस ने न केवल वांछित अपराधियों को पकड़ा बल्कि 258 लोगों को निरोधात्मक कार्रवाई के तहत हिरासत में लिया. यह कदम संभावित अपराधों को रोकने के लिए उठाया गया. इसके साथ ही पुलिस ने 94 हिस्ट्रीशीटरों से पूछताछ की और उनकी गतिविधियों की जांच की.

आबकारी और नशे के खिलाफ सख्ती

अभियान के दौरान पुलिस ने आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 23 मामले दर्ज किए. इनमें 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अन्य कानूनों के तहत 12 मामलों में 12 लोगों को पकड़ा गया. यह कार्रवाई अवैध शराब, हथियार और नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए की गई.

Advertisement

अपराधियों पर रहेगी कड़ी नजर

एसपी योगेश गोयल ने कहा कि उदयपुर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपराध की किसी भी जानकारी को पुलिस तक पहुंचाएं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: 15 बीघा भूमि पर ध्वस्त की गई 4 अवैध कॉलोनियां, अब तक 611 कॉलोनी पर हो चुकी है कार्रवाई

Advertisement