उदयपुर में एक और वाहन सड़क पर बना आग का गोला, 3 दिन में दूसरी घटना; जानें क्यों लगती है कार में आग

राजस्थान के उदयपुर जिले से एक घटना सामने आई है. जहां सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई. आइए हम आपको बताते हैं कि कार में किन-किन चीजों से आग का खतरा बना रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सड़क पर जलती हुई कार.

Rajasthan News: राजस्थान में आए दिन कार में आग लगने की खबरें सामने आ रही है. जिसमें कई बार तो उसमें सवार लोग भी घायल हो गए हैं. वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के उदयपुर जिले से सामने आया है. जहां उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को चलती कार में धुंआ निकलने लगा और फिर अचानक आग लग गई. कार में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में वह धू-धू कर जलने लगी. आग लगने से पहले ही कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए.

ड्राइवर ने सभी लोगों को निकाला बाहर

जानकारी के अनुसार, यह घटना डबोक एयरपोर्ट से उदयपुर की ओर आने वाले रास्ते पर देबारी के नजदीक घाटा माताजी मंदिर के पास हुई है. जहां हाईवे पर दौड़ रही कार से अचानक धुआं निकलता देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोकी और सभी यात्रियों को बाहर निकाला. इसके कुछ ही क्षण बाद कार में भीषण आग लग गई.

Advertisement

गर्मी या शॉर्ट सर्किट से लग रहा आग का अंदेशा

घटना के बाद हाईवे पर अन्य वाहन भी रुक गए और किसी राहगीर ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. फायर ब्रिगेड समय पर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि आग गर्मी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे तीन दिन पहले भी उदयपुर के हिरणमगरी क्षेत्र में स्वागत वाटिका के पास एक खड़ी कार में आग लग गई थी. उस घटना में भी कार पूरी तरह जल गई थी, हालांकि उसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.

Advertisement

जानें आग लगने के मुख्य कारण

वाहनों में आग लगने का मुख्य कारण इलेक्ट्रिकल वायरिंग में खराबी और ईंधन रिसाव है. साथ ही समय पर सर्विसिंग न कराना और लोकल गैरेज से आफ्टरमार्केट फिटिंग जोखिम बढ़ाती है.

वहीं गर्मी के समय बंद कार में पावर बैंक, लैपटॉप, परफ्यूम और सैनिटाइजर जैसे सामान रखना जोखिम भरा हो सकता है. कई बार सस्ते इलेक्ट्रॉनिक्स और लोकल तकनीशियनों से CNG किट लगवाना शॉर्ट सर्किट का खतरा पैदा करता है.

यह भी पढ़ें- ससुराल वालों से परेशान युवक पानी की टंकी पर चढ़ा, परिवार से लेकर पुलिस-प्रशासन मनाने में जुटा; अब रेस्क्यू की तैयारी