Rajasthan politics: बाबूलाल खराड़ी को बीएपी नेता की नसीहत, बोले- मंत्री पद छोड़कर धर्मगुरु बन जाओ

Rajasthan TAD Minister Babulal Kharadi: भारत आदिवासी पार्टी की ओर से कहा जाता है कि आदिवासी हिंदू नहीं है. इसी मामले पर कैबिनेट मंत्री खराड़ी ने सवाल खड़े करते हुए बीएपी को घेरा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान सरकार में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी

Babulal Kharadi vs BAP: जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बयान पर सियासत गरमा गई है. खराड़ी के बयान पर भारत आदिवासी पार्टी (BAP) नेता ने पलटवार करते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की. बीएपी के जिला अध्यक्ष अमित खराड़ी ने मंत्रीपद छोड़ धर्मगुरू बनने की सलाह भी दी. दरअसल, बीते गुरुवार (11 दिसंबर) को जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गोगुंदा विधानसभा के देवला में कार्यक्रम में शिकरत की थी. एकलव्य आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम में बीएपी पर जुबानी हमला बोला था. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि बीएपी वालों को सिर पर मत चढ़ाओ. इसी मामले में बीएपी की ओर से जवाब दिया गया है. 

विभाग में घोटाले पर जवाब नहीं देते मंत्री- BAP

बीएपी नेता ने कहा कि जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी स्कूल के बच्चों के सामने धर्म की इस प्रकार की बातें कर रहे हैं. अगर उन्हें धर्म की बातें ही करनी है तो वह अपने संवैधानिक पद से इस्तीफा दे और धर्मगुरु बन जाए. उन्होंने तो यह भी कहा कि जनजाति हॉस्टलों में मसाले का घोटाला हो रहा है, हैंडपंप के घोटाले हो रहे हैं. उस पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. सवाल पूछते हैं तो धर्म की बातें ही करने लगते हैं. 

खराड़ी ने पूछा था- आदिवासी हिंदू नहीं तो कौन है?

कैबिनेट मंत्री ने कहा था, "ये (BAP) कहते है कि आदिवासी तो हिंदू नहीं है तो आप बताओ कौन है? आप पुरखों की पूजा करते हैं या नहीं, मंदिर जाते हैं या नहीं. उस पार्टी वाले कहते है कि मंदिर में नहीं जाना तो फिर कहा जाएंगे."

यह भी पढ़ेंः बाबूलाल खराड़ी ने इशारों में सांसद राजकुमार रोत पर किया तीखा प्रहार, बयान से गरमाई सियासत