Rajasthan: सड़क चौड़ीकरण के लिए दुकानों और मकानों पर चला बुलडोजर, लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था मामला

उदयपुर में सड़क चौड़ीकरण के लिए मकान और दुकानों पर बुलडोजर चला. कुछ मकान मालिकों ने इसका विरोध किया था तो यह मामला कोर्ट पहुंच गया.    

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udaipur Bulldozer Action: उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बड़गांव में 60 फीट सड़क की सीमा में आ रहे निर्माणों को ध्वस्त किया. इस दौरान तीन दुकानें और एक मकान को तोड़ा गया. यूडीए की टीम ने बड़गांव की मुख्य सड़क सीमा में स्थित दो दुकानों को हटाने के बाद एक दो मंजिला भवन को भी वहां से गिराया गया . UDA कमिश्नर राहुल जैन ने जानकारी दी कि बड़गांव मुख्य मार्ग को 2022 में 60 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव पास किया गया था. इसके बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया था, लेकिन कुछ मकान मालिकों ने इसका विरोध किया और मामला कोर्ट में पहुंच गया.

यूडीए ने ली मकान मालिकों की सहमति

कोर्ट में मामला जाने के वजह से यह मामला काफी समय से अटका हुआ था. अब यूडीए को मकान मालिकों की सहमति मिल गई है, जिसके बाद आज से इन निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है. इस कार्रवाई के दौरान पटवारी सुरपाल सिंह सोलंकी के साथ होमगार्ड के जवान भी मौजूद थे.

Advertisement

तेजी से पूरा किया जाएगा चौड़ीकरण का काम

बता दें की सड़क चौड़ीकरण में मकान और दुकान मालिकों को उचित मुवावजा भी दिया गया है. यूडीए का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के काम को तेजी से पूरा किया जाएगा, ताकि बड़गांव क्षेत्र में यातायात की समस्या का समाधान हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वर्चस्व की लड़ाई, मौसी बाघिन ने बहन की बेटी पर किया हमला; VIDEO Viral

Advertisement

'मुझे-मेरे भाई को धक्का मार निकाला...मेरे खिलौने-कपड़े दब गए', घर पर बुलडोजर चलने से डरे सहमे बच्चे ने सुनाई कहानी