Udaipur Accident: उदयपुर में जानलेवा यूटर्न, अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी कार, 3 लोगों की मौत, 1 लापता

उदयपुर के खेरवाड़ा में बारिश से उफनती नदी में महिंद्रा TUV कार गिरने से भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 ने शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Udaipur Accident: उदयपुर: पानी ने छीनी 3 जिंदगी!

Rajasthan News: राजस्थान में मानसून की जोरदार बारिश ने कहर बरपा रखा है. पहाड़ों और मैदानी इलाकों में पानी भर गया है, नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी बारिश का कहर सोमवार देर रात उदयपुर के खेरवाड़ा इलाके में देखने को मिला, जब एक महिंद्रा टीयूवी कार उफनती हुई नदी में जा गिरी. यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 2 लोगों ने अपनी हिम्मत और समझदारी से मौत को मात दे दी.

लिफ्ट लेना पड़ा भारी

यह घटना सोमवार की देर रात की है. खेरवाड़ा क्षेत्र में पिछले कई घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी और नालों में तेज बहाव था. खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के दो युवक अपनी कार में सवार होकर घर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें तीन युवक मिले, जो लिफ्ट मांग रहे थे. ये तीनों युवक जिले के ही बावलवाडा थाना क्षेत्र के निवासी थे. दयालुता दिखाते हुए कार सवार दोनों युवकों ने उन्हें लिफ्ट दे दी. लेकिन शायद उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि एक किलोमीटर का यह सफर तीन लोगों के लिए मौत का सफर बन जाएगा.

हेड कांस्टेबल ताराचंद के मुताबिक, जहां से लिफ्ट दी गई, वहां से महज 1 किलोमीटर आगे लकोड़ा क्षेत्र में एक यू-टर्न आया. इसी मोड़ पर ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और कार बेकाबू होकर नदी में जा गिरी. पानी का तेज बहाव इतना ज्यादा था कि कार को तुरंत बहा ले गया.

जान बचाने की जद्दोजहद

हादसे के बाद कार में सवार सभी 5 लोग दहशत में आ गए. अंदर पानी भरने लगा. जिन तीन युवकों ने लिफ्ट ली थी, उनमें से दो ने अपनी हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने किसी तरह कार के शीशे तोड़े और पानी से बाहर निकल आए. वे तैरकर पास के गांव में पहुंचे और लोगों को हादसे की जानकारी दी. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लेकिन बाकी तीन लोग अंदर ही फंस गए. इनमें से एक लिफ्ट लेने वाला युवक और कार के मालिक दोनों युवक थे. पानी के तेज बहाव और रात के अंधेरे में वे खुद को बचा नहीं पाए.

Advertisement

-----------

मामले से जुड़े कुछ बड़े सवाल:-

Q1. यह हादसा कहां हुआ?
A. यह हादसा उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में हुआ.

Q2. हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?
A. हादसे में महिंद्रा टीयूवी कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई.

Q3. कितने लोगों ने अपनी जान बचाई?
A. कार में सवार 2 लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर अपनी जान बचा ली.

Advertisement

Q4. शवों को किसने बाहर निकाला?
A. शवों और गाड़ी को राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग (Civil Defence) और SDRF की टीम ने बाहर निकाला.

Q5. हादसे का मुख्य कारण क्या था?
A. लगातार बारिश के कारण सड़क पर यू-टर्न पर कार अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी.

Advertisement

-----------

एक शव अब भी लापता

हादसे की खबर मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग (Civil Defence) और SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. रात का अंधेरा और नदी का तेज बहाव, ये दोनों ही बचाव कार्य के लिए बड़ी चुनौती थे. टीम के सदस्यों ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि बोट चलाना भी मुश्किल हो रहा था. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम को कामयाबी मिली. उन्होंने सबसे पहले क्रेन की मदद से डूबी हुई एसयूवी को नदी से बाहर निकाला. कार को बाहर निकालने के बाद उसमें से दो शव बरामद हुए. एक शव अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

खेरवाड़ा पुलिस को सौंपे गए दोनों शव

टीम में वाहन चालक प्रकाश राठौड़, गोताखोर मनोज, विपुल, भवानी शंकर, विजय नकवाल, दिनेश गमेती और बोट ऑपरेटर कैलाश मेनारिया जैसे जांबाज जवान शामिल थे. शवों को खेरवाड़ा पुलिस को सौंप दिया गया है, जो आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. रात का अंधेरा होने के कारण लापता युवक की तलाश को रोक दिया गया था. मंगलवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक तीसरे शव का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें:- RAS परीक्षा पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मौत, खाने में जहर देने का शक

यह VIDEO भी देखें