विज्ञापन

RAS परीक्षा पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मौत, खाने में जहर देने का शक

अमृतलाल मीणा 2013 RAS परीक्षा में पेपर लीक कर 30 लाख रुपए लेकर पास कराने का सौदा किया था, SOG ने उसे गिरफ्तार किया था. पर‍िवार वालों ने हत्‍या का आरोप लगाया है.

RAS परीक्षा पेपर लीक के मास्‍टरमाइंड की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में मौत, खाने में जहर देने का शक
RAS-2013 पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमृतलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

RAS-2013 पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमृतलाल मीणा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह राजस्थान के करौली का रहने वाला था. वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में 21–23 अगस्त तक भर्ती था, 24 अगस्त को जयपुर लाते समय आगरा के पास उसका निधन हो गया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नादौती थाने (करौली) में मामला दर्ज कराया, जांच वाराणसी पुलिस करेगी. परिजनों का आरोप है क‍ि अमृतलाल को जहर देकर मारने की साजिश रची गई है. FIR दर्ज कर सिगारा थाना (वाराणसी) को भेजी गई.

23 अगस्त को मिली सूचना 

परिवार वालों ने बताया क‍ि 23 अगस्त को आरके सिंह बिहारी नामक शख्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी थी. फोन क‍िया तो वह बंद था. परिजन रविवार को वाराणसी पहुंचे. आर. के. सिंह भी लंबे समय से पेपर लीक गिरोह से जुड़ा रहा है. हिंडौन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण साफ हो सकेगा.

100 लोगों को अफसर बनवाया 

अमृतलाल करौली गवर्नमेंट कॉलेज में लेक्चरर था. 2009–2014 में 100 से अधिक लोगों को गजेटेड अफसर बनवाने में मदद की थी. जांच में सामने आया कि उसने अपने 5 रिश्तेदारों को मुफ्त में पेपर दिया था. RAS-2013 की टॉप-50 मेरिट में 32 अभ्यर्थी उसके क्षेत्र के थे. आयोग को भेजी रिपोर्ट में खुलासा हुआ क‍ि उसके परिवार और रिश्तेदारी के 20 लोग टॉप-50 में थे. गिरोह में संजीव मीणा, हंसराज मीणा, सुनील कुमार और यहां तक कि अमृतलाल की पत्नी भी मेरिट में आई थी.

पेपर लीक के एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज 

इसके अलावा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा और स्कूल ऑफ एजुकेशन फेकल्टी भर्ती परीक्षा में भी अनियमितताओं की शिकायतें मिली थीं. एसआरेजी सहित प्रदेश के कई थानों में इसके खिलाफ पेपर लीक के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है.

यह भी पढ़ें: सुसाइड नोट में दर्द और वजह बताकर दे दी जान, पापा-मम्मी से कहा- माफ कर दीजिए निकम्मा निकला बेटा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close