
Ajmer Suicide: राजस्थान के अजमेर स्थित केकड़ी शहर के कृष्णा नगर में सोमवार (25 अगस्त) को एक युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 25 वर्षीय सतीश पुत्र तेजमल माली के रूप में हुई है. घटना सुबह की है वहीं परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, मृतक की जेब से पांच पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसने आत्महत्या की वजह को उजागर कर दिया.
सुसाइड नोट में बताया अपना दर्द
सुसाइड नोट में सतीश ने माता-पिता से माफी मांगते हुए लिखा कि वह निकम्मा बेटा साबित हुआ और कर्ज के बोझ में डूब गया. उसने स्वीकार किया कि उसने लालच में आकर क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन सट्टे वाले गेम खेले और करीब एक लाख रुपए गंवा दिए. इसी वजह से वह अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहा था. साथ ही उसने यह भी लिखा कि वह एक लड़की से प्यार करता है और उसके भाई को यह बात पता चल गई. लड़की के भाई ने उनकी बातचीत, फोटो और वीडियो देखकर धमकियां दीं कि अगर आगे कुछ हुआ तो वह या तो खुदकुशी कर लेगा या दोनों को जान से मार देगा. इस दबाव और शर्मिंदगी के बीच सतीश ने जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया.

परिजनों ने ब्लैकमेल का लगाया आरोप
मृतक के भाई सूरजकरण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी गर्लफ्रेंड के भाई सहित दो युवक लंबे समय से उसे परेशान कर रहे थे और ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ रहे थे. परिवार का कहना है कि इसी दबाव में आकर सतीश ने यह कदम उठाया. सिटी थाना सीआई कुसुम लता मीणा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ होगी. फिलहाल घटना से पूरे परिवार और मोहल्ले में गम का माहौल है. युवक की असमय मौत ने न केवल परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि प्रेम प्रसंग और ऑनलाइन सट्टे की खतरनाक सच्चाई भी सामने ला दी है.
यह भी पढ़ेंः SI Paper Leak में फंसी सब-इंस्पेक्टर मोनिका जाट ने जेल में दिया बच्ची को जन्म, नहीं मिली कोर्ट से जमानत