उदयपुर सिटी पैलेस विवाद और गहराया, पैलेस के बाहर और अंदर से पत्थरबाजी; नियुक्त किया गया रिसीवर

उदयपुर में सिटी पैलेस के पास विवाद और बढ़ गया है. यहां पैलेस के अंदर और बाहर से पत्थरबाजी शुरू हौ गई है. जबकि विश्वराज सिंह मेवाड़ समर्थकों के साथ सड़क पर बैठे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Udiapur City Palace: उदयपुर में सिटी पैलेस के पास विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थक देर रात तक डटे हुए हैं. वहीं समर्थक जब धीरे-धीरे पैलेस के दरवाजे तक पहुंचे तो उन पर पैलेस के अंदर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद वहां और भी हंगामा बढ़ गया. वहीं पैलेस के बाहर से भी पत्थरबाजी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल भी हो गए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि विश्वराज सिंह मेवाड़ को उदयपुर सिटी पैलेस में धूणी दर्शन की अनुमति नहीं मिली है.

उदयपुर सिटी पैलेस में धूणी दर्शन के लिए विश्वराज सिंह मेवाड़ पहले गाड़ी से उतरे थे. लेकिन इसके बाद फिर उन्हें अंदर नहीं ले जाया जा सका. सिटी पैलेस की बड़ी पोल से 50 मीटर की दूरी पर अपने समर्थकों के साथ सड़क बैठ गए. इस दौरान वह समर्थकों के साथ चाय पीते नजर आए.

पत्थरबाजी में 3 लोग हुए घायल

सिटी पैलेस के बाहर एकाएक जब समर्थकों का हुजूम गेट की ओर बढ़ा तो पैलेस के अंदर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. वहीं भीड़ और पुलिस प्रशासन थोड़ी देर के लिए सभी वहां से भागने लगे. हालांकि इस दौरान तीन लोगों को पत्थर से गहरी चोट आई है. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. 

Advertisement

वहीं पत्थरबाजी के बाद बड़ी पोल से लेकर धूणी और जनाना महल तक के क्षेत्र के लिए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तुरंत रिसीवर नियुक्त किया गया है.

दर्शन करने के लिए अड़े हैं विश्वराज सिंह मेवाड़

एक ओर जहां पुलिस प्रशासन मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है. वहीं विश्वराज सिंह मेवाड़ दर्शन करने के लिए अड़े हुए हैं. उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल भी विश्वराज सिंह मेवाड़ से मिलने पहुंचे और बंद गाड़ी में काफी देर तक बातचीत करते रहे. गाड़ी से बाहर निकलने के बाद कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि कई वर्षों से विवाद चल रहा है जो कि आसानी से और एक दम सुलझ नहीं सकता है, इसलिए सभी को शांति व्यवस्था बनाए रखनी पड़ेगी.

Advertisement

वहीं आज दोपहर विश्वराज सिंह मेवाड़ का महाराणा के रूप में राजतिलक चित्तौड़गढ़ के किले में पारंपरिक तरीके से किया गया. वहीं चित्तौड़गढ़ से सीधा विश्वराज सिंह मेवाड़ उदयपुर सिटी पैलेस के पास पहुंचे. जहां वह पैलेस के अंदर धूणी दर्शन और एकलिंगजी मंदिर के लिए पहुंचे थे. लेकिन उनके पहुंचते ही पुलिस ने बैरेकेट लगाकर सभी को रोक दिया था. इसके बाद से यहां हंगामा मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः विश्वराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- जो हो रहा सही नहीं हो रहा

Advertisement

यह भी पढ़ेंः विश्वराज मेवाड़ को एकलिंग मंदिर और सिटी पैलेस में क्यों नहीं दी जा रही एंट्री, ट्रस्ट ने क्या दिया था नोटिस