Rajasthan News: उदयपुर के गोगुन्दा कस्बे सुअवतों का गुड़ा गांव में युवती ने अंतरजातीय विवाह कर लिया. थाने में लड़की के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस लड़की को बरामद करके परिजनों को सौंप दिया. घर वालों ने लड़की को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी. अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही.
गुंड़ा गांव की मनीषा प्रेमी से कर ली थी लव मैरिज
सुआवतों का गुड़ा गांव की रहने वाली मनीषा कुमारी करीब दो महीने पहले अपने प्रेमी दीपक कुमार के साथ भाग गई थी. परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मनीषा को बरामद करके थाने लेकर आई. पुलिस के सामने मनीषा ने अपने माता-पिता और परिवार के सदस्यों को पहचानने से ही इनकार कर दिया.
युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी
पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया. हालांकि, मनीषा के माता-पिता ने मनीषा को बहुत समझाया-बुझाया, लेकिन वह अपने जिद पर अड़ी रही. प्रेमी के साथ रहने की बात बार-बार दोहराती रही. मनीषा के माता-पिता और परिवार वालों का दिल टूट गया. नाराज माता-पिता ने बेटी को मृत घोषित कर दिया. शोक पत्रिका छपवा दी.
जिंदा बेटी का कर दिया मृत्यु भोज
शोक संदेश छपवाकर सगे संबंधियों ने गांव के बिरादरी में बांट दिए. परिजनों ने अपनी जिंदा बेटी का मृत्यु भोज भी करवा दिया. इसे लेकर लड़की के माता-पिता का कहना है कि बेटी ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया, तब वह उनके लिए मर चुकी है. यह घटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: करौली घटना पर 12 दिन बाद SIT का गठन, CM शर्मा बोले- 'निष्पक्ष जांच होगी और न्याय भी मिलेगा'