Rajasthan News: राजस्थान में अवैध निर्माण और पहाड़ों को काटे जाने के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उदयपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और हिल पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यूएडीए की टीम ने बिना स्वीकृति के बने एक बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया है. इसके साथ ही हिल पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए पहाड़ियों को काटने का काम रुकवाया. कार्रवाई के दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने दो डंबर को भी जब्त किया है.
उदयपुर में बनी अवैध इमारत सील
तहसीलदार अभिनव शर्मा के मुताबिक, भुवाणा की आराजी संख्या 3833, 3836 पर बिना स्वीकृति के विपरीत बिना सेट बेक छोड़े बेसमेंट प्लस ग्राउंड और 4 मंजिल बनी जा रही थी. पूर्व में यूडीए ने काम रुकवाया लेकिन फिर भी काम लगातार चलाया जा रहा था. ऐसे में युडीए ने निर्माण को आज सील कर दिया. एक अन्य कार्रवाई में रामी रॉयल होटल के पीछे कट रही पहाडियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिल पालिसी के तहत काम रुकवाया और मोके से 2 डंपर को जब्त किया है.
35 बीघा में बनी कॉलोनियों पर चला बुलडोजर
उदयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण ने भी अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने 35 बीघा जमीन पर बने कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है. इन कॉलोनियों में अवैध निर्माण करने वालों को पहले जेडीए की ओर नोटिस दिया गया था. इसके बाद बुधवार (12 फरवरी) को अवैध निर्माण को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया गया. इस साल अब तक जेडीए ने 45 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है.
यह भी पढ़ें-