उदयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हिल पॉलिसी का उल्लंघन करने भी UDA का कड़ा एक्शन

उदयपुर विकास प्राधिकरण ने हो रहे अवैध निर्माण काम रुकवाया, लेकिन फिर भी काम लगातार चलाया जा रहा था. इस पर यूडीए ने आज कड़ा एक्शन लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर में अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान में अवैध निर्माण और पहाड़ों को काटे जाने के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. उदयपुर विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण और हिल पॉलिसी के उल्लंघन को लेकर दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यूएडीए की टीम ने बिना स्वीकृति के बने एक बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया है. इसके साथ ही हिल पॉलिसी का उल्लंघन करते हुए पहाड़ियों को काटने का काम रुकवाया. कार्रवाई के दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने दो डंबर को भी जब्त किया है. 

उदयपुर में बनी अवैध इमारत सील

तहसीलदार अभिनव शर्मा के मुताबिक, भुवाणा की आराजी संख्या 3833, 3836 पर बिना स्वीकृति के विपरीत बिना सेट बेक छोड़े बेसमेंट प्लस ग्राउंड और 4 मंजिल बनी जा रही थी. पूर्व में यूडीए ने काम रुकवाया लेकिन फिर भी काम लगातार चलाया जा रहा था. ऐसे में युडीए ने निर्माण को आज सील कर दिया. एक अन्य कार्रवाई में रामी रॉयल होटल के पीछे कट रही पहाडियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हिल पालिसी के तहत काम रुकवाया और मोके से 2 डंपर को जब्त किया है.

Advertisement

35 बीघा में बनी कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

उदयपुर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण ने भी अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने 35 बीघा जमीन पर बने कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया है. इन कॉलोनियों में अवैध निर्माण करने वालों को पहले जेडीए की ओर नोटिस दिया गया था. इसके बाद बुधवार (12 फरवरी) को अवैध निर्माण को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया गया. इस साल अब तक जेडीए ने 45 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan: सरकार ने नहीं बनवाई रोड तो ग्रामीणों ने खुद 12 KM लंबी सड़क बनाने का उठाया बीड़ा, हर घर से आगे आए दो-दो सदस्य

Advertisement

राजस्थान में होगा एक और बड़ा आंदोलन! टोल प्लाजा पर मासिक पास शुल्क बढ़ने पर सड़क पर उतरे टैक्सी ड्राइवर

Barmer: कहानी विरधाराम सियोल की, पुलिस ने तस्कर बता करोड़ों की संपत्ति की सीज, अब अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब