बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश उदयपुर में देवराज हत्याकांड के आरोपी की बहन, बोली- परिवार का क्या कसूर था

उदयपुर में छात्र देवराज हत्याकांड के आरोपी अयान का परिवार जिस घर में रहता था. वह किराए पर ले रखा था. अब बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आरोपी की बहन ने खुशी जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Udaipur News: बुलडोजर जस्टिस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है और असंवैधानिक बताया है. पिछले कई वर्षों में देखा गया कि किसी मामले में स्थानीय प्रशासन ने आरोपी के घर बुलडोजर कार्रवाई की और घर को ध्वस्त किया. इससे उदयपुर भी अछूता नहीं रहा. उदयपुर में 16 अगस्त को देवराज हत्याकांड हुआ, जिसमें आरोपी अयान जिस घर में परिवार के साथ किराए पर रहता था. उसे उदयपुर नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया था. अब अयान की बहन रेशमा ने फैसले से खुशी जताई और इस प्रकार की कार्रवाई को अवैध बताया. उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में भी जिक्र किया.

नगर निगम वालों ने फेंक दिया सामान

देवराज हत्या के आरोपी अयान की बहन रेशमा ने कहा कि घटना होने के बाद सुबह करीब 6 बजे के आसपास नोटिस चस्पा किया था, क्योंकि सुबह उठकर जब बाहर आई और नोटिस पर हाथ लगा तो वह गीला था. घर वालों को बताया और कुछ करते इससे पहले 2 घंटे बाद करीब 8 बजे पुलिसवाले आए और घर खाली करने को कह दिया. हमें धमकियां भी दी गई. हमने कहा कि अन्य जगह जाने का समय तो दीजिए, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी. कुछ सामान नगर निगम वालों ने खुद उठाकर बाहर फेंका और कुछ हमने समेटा.

Advertisement
देवराज हत्याकांड के आरोपी अयान की बहन रेशमा ने सवाल उठाया कि जो भी हुआ बच्चों के बीच हुआ, परिवार का क्या कसूर था. हमें अन्य घर में शिफ्ट होने का समय तो देना चाहिए था.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी बात में यहीं कहा कि अगर कार्रवाई करनी भी है तो परिवार को पर्याप्त समय दें. रेशमा ने आगे कहा कि जिस क्षेत्र ने हम रह रहे हैं. वहां सभी घर अवैध है. अगर तोड़ना है तो यहां बिना पट्टे के सैकड़ों मकान हैं. सभी पर बुलडोजर चलना था. सिर्फ वहीं मकान दिखा जहां हम रह रहे थे. वह भी किराए का मकान था. मकान मालिक का इस मामले में क्या कसूर था. कुछ समय तक तो हमें किसी ने किराए पर कोई कमरा भी नहीं दिया. सभी ने यहीं सोचा कि उनके घर पर कार्रवाई हो जाएगी.

Advertisement

छात्र की हत्या के बाद चला था बुलडोजर

बड़ी मुश्किल से घर मिला, इसमें भी आधा सामान तो बुलडोजर कार्रवाई में मलबे में दब गया. आधा सामान अन्य जगह पड़ा है. दरअसल आरोपी अयान का घर शहर के पटेल शहर स्थिति माछला मगरा क्षेत्र में था, जहां बुलडोजर की कार्रवाई हुई. रेशमा ने बताया कि जहां बुलडोजर की कार्रवाई हुई. वहां किराए पर रहते थे, लेकिन इसी क्षेत्र में चढ़ाई पर खुद का घर है. मेरी एक बहन विकलांग है, जिसको लेकर पापा को किसी काम के कारण बार बार बहन को उठाकर चढ़ाना उतरना पड़ रहा था. इसलिए किराए पर लिया था. अब फिर से चढ़ाई पर आ गए. पापा और भाई दोनों अंदर हैं और मकान के कारण सजा हम भुगत रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, 16 अगस्त को उदयपुर के भटियानी चौहट्टा एरिया स्थिति सरकारी स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र को चाकू मार हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने उसी के क्लास ने पढ़ने वाले अयान और इसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उदयपुर में आगजनी, तोड़फोड़ की घटना हुई थी और उदयपुर बंद भी रहा. वहीं, नगर निगम ने उस मामले में बुलडोजर की कर्रवाई की थी.