उदयपुर में 1.5 करोड़ का डोडा चूरा जब्त, शातिर तस्कर कई राज्यों में ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Doda Chura Sized: उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ रुपये मूल्य का 16 क्विंटल 42 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया. मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उदयपुर में डोडा चूरा जब्त

Udaipur Illegal Smuggling: राजस्थान के उदयपुर में प्रताप नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.5 करोड़ का डोडा चुरा जब्त किया है. तस्कर पार्सल की आड़ में बसो के जरिए पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. इस कार्रवाई के दौरान 16 क्विंटल 42 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है. इस दौरान मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ सहित 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. 

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे हैं. अभियान के तहत उदयपुर पुलिस टीम ने प्रतापनगर द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्र से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य राज्यों में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले अर्न्तराज्य गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की.

Advertisement

16 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जब्त

इस दौरान अलख नयन हॉस्पिटल, प्रतापनगर के सामने एक दुकान में भारी मात्रा में अवैध अफिम डोडा चुरा रख कर उसको पार्सल के रूप में पैक करते हुए मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ निवासी लक्ष्मीपुरा पुलिस थाना बड़ी सादड़ी जिला चित्तौड़गढ़ और उसके साथियों के कब्जे से 16 क्विंटल 42 किलो अफिम डोडा चुरा को जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Advertisement

पकड़े गए एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ और उसके साथियों से अवैध अफिम डोडा-चुरा तस्करी और उसके खरीद फरोख्त के संबध में अनुसंधान जारी है.

Advertisement

आरोपियों के वारदात का नया तरीका

आरोपी नया तरीका अपनाते हुए मादक पदार्थ को मुर्गी दाना बता पार्सल के रूप मे उदयपुर से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली जाने वाली ट्रावेल्स बसो मे रख पंजाब हरियाणा व दिल्ली की तरफ तस्करी करते है .

गिरफ्तार मुख्य आरोपी विनोद धाकड़ और उसके साथी आरोपीगण पप्पु सिंह निवासी नाहर सिंह खेडा, बडी सादडी और उदयनाथ निवासी साटोला पुलिस थाना जालोदा, प्रतापगढ़ के साथ मिलकर निम्बाहेडा, बडी सादडी, चितोड़गढ की तरफ से भारी मात्रा में अवैध अफिम डोडा चुरा उदयपुर अपने गोदाम पर लाकर उसे कार्टुन में पैक कर पुलिस निगरानी से बचाने के लिये नया तरीका अपनाया.

मादक पदार्थ को मुर्गी दाना बताकर पार्सल के रूप मे उदयपुर से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली जाने वाली ट्रावेल्स बसों में रख पंजाब हरियाणा व दिल्ली की तरफ तस्करी करते है. आरोपियों द्वारा इसी तरीके से पिछले 2 वर्षों से मेवाड और एमपी से सटे क्षेत्रों में तस्करी की जाती है.

ये भी पढ़ें- वसुंधरा के नक्श-ए-कदम पर दीया कुमारी, भारत के बेस्ट टूरिस्ट विलेज देवमाली पहुंच ग्रामीणों संग किया ये काम

Topics mentioned in this article