Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में मूवी बनाने के नाम पर एक डॉक्टर के साथ 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. डॉक्टर के साथ हुई ठगी के मामले में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर को फिल्म रिलीज होने पर 200 करोड़ देने की झांसा दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिल्म रिलीज पर 200 देने की लालच
उदयपुर के डॉ. अजय मुर्डिया ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि फिल्मों के फाइनेंस के नाम पर उनसे 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई. डॉक्टर का कहना है कि उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि फिल्म रिलीज होने पर 200 करोड़ रुपये की कमाई होगी.
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आठ नवंबर को भूपालपुरा थाने में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, बेटी कृष्णा भट्ट, स्थानीय निवासी दिनेश कटारिया और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डॉ. मुर्डिया ने बताया कि वह एक संगीत समूह के माध्यम से दिनेश कटारिया के संपर्क में आए थे, जिसने दावा किया था कि उसके मुंबई फिल्म उद्योग में अच्छे संबंध हैं.
मुंबई में विक्रम भट्ट से हुई थी मुलाकात
अप्रैल 2024 में वे मुंबई के एक स्टूडियो गए, जहां कटारिया ने उनका परिचय निर्देशक विक्रम भट्ट से कराया. डॉक्टर के अनुसार, निर्देशक ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह पूरी फिल्म निर्माण प्रक्रिया संभालेंगे और उन्हें लगातार धन भेजते रहने के लिए कहा. पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढे़ं-
भरतपुर में निवेश के नाम पर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार