Udaipur: अचानक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री तो खुल गई व्यवस्था की पोल, अधिकारियों पर गिरी गाज

Rajasthan: कैबिनेट मंत्री ने 22 मई को उदयपुर में कार्यशाला में हिस्सा लिया था. तभी सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वन मंत्री संजय शर्मा

Minister Sanjay Sharma surprise inspection: राजस्थान सरकार में वन मंत्री संजय शर्मा के उदयपुर में निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. उप वन संरक्षक (डीएफओ) और रेंजर को एपीओ कर दिया गया है. कैबिनेट मंत्री ने 22 मई को सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण किया था. उस दौरान कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई थी. इसके बाद विभाग ने उप वन संरक्षक सुनील कुमार सिंह और रेंजर आरएस राठौड़ के एपीओ के आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के मुताबिक, इन दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी. तब तक इनका मुख्यालय जयपुर स्थित प्रधान वन संरक्षक कार्यालय में रहेगा. 

कार्यशाला में पहुंचे मंत्री ने किया आकस्मिक निरीक्षण

दरअसल, मंत्री शर्मा ने गुरूवार (22 मई) को एक कार्यशाला में भाग लेने के लिए उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का आकस्मिक निरीक्षण भी किया. जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पार्क की सामान्य व्यवस्थाओं, वन्यजीवों के लिए किए गए प्रबंध समेत कई जानकारियां ली.

Advertisement

हाजिरी रजिस्टर भी किया था चेक

साथ ही उन्होंने हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया और कार्मिकों को ऑन ड्यूटी रहने पर नियमित रूप से हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए. मंत्री ने सज्जनगढ़ में विकसित की जा रही प्रदेश की दूसरी लॉयन सफारी के बारे में भी विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे. 

Advertisement

सरिस्का के निरीक्षण के दौरान भी कर्मचारी को लगाई थी फटकार

वन मंत्री लगातार एक्शन मोड में हैं. इससे पहले अलवर में सरिस्का की चौकियों पर वन मंत्री संजय शर्मा निरीक्षण करने पहुंचे थे. देर रात निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारी को फटकार भी लगाई थी. जब रात 1 बजे सरिस्का वन चौकी पहुंचे तो होम गार्ड सोता हुआ मिला. वन मंत्री संजय शर्मा ने वन नाकों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. कुशालगढ़ ओर थैंक्यू बोर्ड नाकों को चेक किया. इसी दौरान गार्ड सो रहा था, जिसे देखकर मंत्री भड़क गए. इसके बाद मंत्री ने सवालों की बौछार कर दी. वनमंत्री ने कुशालगढ़ में रजिस्टर चेक किया और दूसरे कर्मचारियों की जानकारी ली. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "ड्यूटी करने का टाइम है या सोने का?", चौकी पर कर्मचारी को सोते देख आग-बबूला हो गए वन मंत्री, लगाई फटकार

Topics mentioned in this article