विज्ञापन
This Article is From May 19, 2025

Sariska: "ड्यूटी करने का टाइम है या सोने का?", चौकी पर कर्मचारी को सोते देख आग-बबूला हो गए वन मंत्री, लगाई फटकार

Forest Minister Sanjay Sharma: वन मंत्री ने कर्मचारियों को फटकारते हुए पूछा, "रात 12:15 बजे आप सो रहे हो तो ड्यूटी कब करोगे. ड्यूटी करने का टाइम है या सोने का टाइम."

Sariska: "ड्यूटी करने का टाइम है या सोने का?", चौकी पर कर्मचारी को सोते देख आग-बबूला हो गए वन मंत्री, लगाई फटकार
कर्मचारियों को फटकार लगाते मंत्री

Minister Sanjay Sharma inspects Sariska checkpoints: अलवर में सरिस्का की चौकियों पर वन मंत्री संजय शर्मा निरीक्षण करने पहुंचे. देर रात निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारी को फटकार लगाई. रात 1 बजे सरिस्का वन चौकी पहुंचे, जहां होम गार्ड सोता हुआ मिला. वन मंत्री संजय शर्मा ने वन नाकों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. कुशालगढ़ ओर थैंक्यू बोर्ड नाकों को चेक किया. इसी दौरान गार्ड सो रहा था, जिसे देखकर मंत्री भड़क गए. इसके बाद मंत्री ने सवालों की बौछार कर दी. वनमंत्री ने कुशालगढ़ में रजिस्टर चेक किया और दूसरे कर्मचारियों की जानकारी ली. उन्होंने कर्मचारियों के कम मिलने का कारण पूछा. वन मंत्री संजय शर्मा जैसे ही थानागाजी थैंक्यू बोर्ड स्थित चौकी पर पहुंचे तो कर्मचारी कुर्सी पर बैठा बैठा सो रहा था. इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. 

घड़ी की तरफ इशारा करते हुए पूछा- ड्यूटी कब करोगे?

वीडियो के मुताबिक, मंत्री नाके पर कर्मचारियों को डांटते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने घड़ी की तरफ इशारा किया और पूछा, "रात 12:15 बजे आप सो रहे हो तो ड्यूटी कब करोगे. ड्यूटी करने का टाइम है या सोने का टाइम." मंत्री के निरीक्षण के बाद चौकियों पर खलबली मची हुई है.

गैर-हाजिर कर्मचारियों के बारे में भी पूछा सवाल

मंत्री ने नाकों पर मौजूद कर्मचारियों के पास रखे हाजिरी रजिस्टर को देखा. रजिस्टर में कर्मचारियों की अनुपस्थिति की जांच की. इस दौरान वहां मौजूद कार्मिक से अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि वो गांव गए हुए हैं. इसके बाद अनुपस्थित कर्मचारियों की गैर-हाजिरी भी लगाई. इस मामले में संजय शर्मा ने सरिस्का फील्ड डायेक्टर संग्राम सिंह कटियार ओर डीएफओ अभिमन्यु को मामले से अवगत कराया. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के सबसे ऊंचे गांव में पहुंचा ट्रैक्टर, ग्रामीणों ने 4500 फीट की ऊंचाई पर कैसे पहुंचाया?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close