होली पर भारत घुमने आए फ्रेंच जोड़े ने रचाई अनोखी शादी, हिंदू धर्म से प्रभावित होकर किया ये काम

Foreign Couple Wedding: भारत घूंम रहे फ्रेंच जोड़े हिन्दू धर्म को हिन्दू धर्म और विवाह परंपरा के बारे में पता चला. इससे जोड़े बेहद प्रभावित हुए और होली के बीच हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार शादी रचाई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ्रेंच जोड़े ने रचाई शादी

French Couple Wedding: भारत देश की संस्कृति और सभ्यता के साथ यहां के रिति रिवाज से दुनियाभर के लोग प्रभावित है. ऐसा ही दृश्य पिछले दिनों महाकुंभ में भी देखा गया और देशभर में ऐसी बाते सामने आती रहती है. उदयपुर में होली (holi 2025) के पर्व पर भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. यहां हिन्दू रीतिरिवाज से फ्रेंच जोड़े ने शादी रचाई. उदयपुर (Udaipur) में घुमने आया फ्रेंच जोड़ा भारतीय संस्कृति और सभ्यता से इतना प्रभावित हुआ कि अग्नि के सात फेरे लिए और एक दूजे के हो गए.

भारत में घूंमने के पर हिन्दू शादी के बारे में पता चला

लेकसिटी में इस शादी को करवाने वाले फ्रेंच गाइड हितेश सिंह ने बताया कि युवती निकॉल पिछले कई सालों से भारत घुमने आ रही हैं. पिछले साल निकॉल अपने बॉयफ्रेंड मारियो के साथ भारत घुमने आई थीं. वे अहमदाबाद में घूम रहे थे और इसी दौरान इन लोगों को हिंदू मेरिज एक्ट के बारे में जानकारी हुई. निकॉल ओर मारियो हिंदू रिति रिवाज से होने वाली शादी और उसकी रस्मों से इतने प्रभावित हुए कि दोनों ने हिंदू रिति रिवाज से शादी करने की इच्छा जाहिर की.

Advertisement

शादी के साथ हिन्दू त्योहार का आनंद

होली के अवसर पर इस शादी का प्लान किया गया ताकि वह हिंदू रिति रिवाज के अनुसार शादी के साथ होली के त्योहार का आनंद ले सके. गुरूवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच मूहर्त में दोनों ने सात फेरे लिए और  शादी के बंधन में बंध गए. शादी में उदयपुर में मेहमान भी शामिल हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिना शुभ मुहूर्त के यहां सबसे पहले होता है होलिका दहन, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

Advertisement

Holi Special: मिट्टी और गोबर से बनी ढाल से कैसे बढ़ती है उम्र, होली पर राजशाही जमाने से चली आ रही परंपरा

Topics mentioned in this article