French Couple Wedding: भारत देश की संस्कृति और सभ्यता के साथ यहां के रिति रिवाज से दुनियाभर के लोग प्रभावित है. ऐसा ही दृश्य पिछले दिनों महाकुंभ में भी देखा गया और देशभर में ऐसी बाते सामने आती रहती है. उदयपुर में होली (holi 2025) के पर्व पर भी ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. यहां हिन्दू रीतिरिवाज से फ्रेंच जोड़े ने शादी रचाई. उदयपुर (Udaipur) में घुमने आया फ्रेंच जोड़ा भारतीय संस्कृति और सभ्यता से इतना प्रभावित हुआ कि अग्नि के सात फेरे लिए और एक दूजे के हो गए.
भारत में घूंमने के पर हिन्दू शादी के बारे में पता चला
लेकसिटी में इस शादी को करवाने वाले फ्रेंच गाइड हितेश सिंह ने बताया कि युवती निकॉल पिछले कई सालों से भारत घुमने आ रही हैं. पिछले साल निकॉल अपने बॉयफ्रेंड मारियो के साथ भारत घुमने आई थीं. वे अहमदाबाद में घूम रहे थे और इसी दौरान इन लोगों को हिंदू मेरिज एक्ट के बारे में जानकारी हुई. निकॉल ओर मारियो हिंदू रिति रिवाज से होने वाली शादी और उसकी रस्मों से इतने प्रभावित हुए कि दोनों ने हिंदू रिति रिवाज से शादी करने की इच्छा जाहिर की.
शादी के साथ हिन्दू त्योहार का आनंद
होली के अवसर पर इस शादी का प्लान किया गया ताकि वह हिंदू रिति रिवाज के अनुसार शादी के साथ होली के त्योहार का आनंद ले सके. गुरूवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच मूहर्त में दोनों ने सात फेरे लिए और शादी के बंधन में बंध गए. शादी में उदयपुर में मेहमान भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- बिना शुभ मुहूर्त के यहां सबसे पहले होता है होलिका दहन, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी