Rajasthan: उदयपुर के एक होटल से निकले कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे, नजारा देख डर से कांपने लगे कर्मचारी

उदयपुर शहर के एक होटल के बाहर एक गार्डन में कोबरा सांप और उसके साथ 18 बच्चे एक साथ बैठे हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ बैठे हुए

cobra Snake Found in hotel: राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर के एक होटल में रविवार को सांप मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. वन विभाग को शहर के एक होटल के बाहर बगीचे में सांप मिलने की खबर मिली. रेस्क्यू टीम ने जब वहां जाकर बगीचे में पिछले कई सालों से पड़े कबाड़ को हटाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वहां खड़े होटल कर्मचारी डर से कांपने लगे. कबाड़ के पीछे एक विशाल कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे एक साथ बैठे थे. रेस्क्यू टीम ने सभी सांपों को सुरक्षित पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया.

कोबरा सांप एक बार में  12 से 20 अंडे देता है

टीम के साथ आए डॉ. चमन सिंह चौहान ने बताया कि कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता है, और ये बच्चे कुछ ही दिन पहले निकले थे. सबसे हैरानी की बात यह रही कि बड़े कोबरा ने अपने किसी भी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. अक्सर यह माना जाता है कि कोबरा सांप अपने बच्चों को खा जाता है, लेकिन यह पहला मौका था जब कोबरा अपने बच्चों का ध्यान रखता हुआ पाया गया.

Advertisement

सावधान रहें! वन्यजीवों से छेड़छाड़ न करें

वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके घर या घर के आसपास कहीं भी कोई वन्यजीव दिखाई दे, तो कृपया उसे छेड़ने या पकड़ने की कोशिश न करें. ऐसे में तुरंत वन विभाग या वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचित करें. आपकी एक छोटी सी गलती वन्यजीव और आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Viral Video: शिक्षक के विदाई समारोह में फूट-फूट कर रोए छात्र, नम आंखों से स्कूल न छोड़ने की जिद पर अड़े

Advertisement

देखिए ये Video: 
 

Topics mentioned in this article