Udaipur: 27 जून को रिलीज होगी 'कन्हैयालाल हत्याकांड' पर बनी फिल्म, उदयपुर सांसद को प्रोड्यूसर ने दिखाया ट्रेलर

Movie on kanhaiyalal tailor Murder Story: फिल्म 'द ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी' में कन्हैयालाल का किरदार जाने-माने अभिनेता विजय राज ने निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्म निर्माता के साथ बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत

Gyanvapi Files- A Tailor's Murder Story: उदयपुर में 28 जून 2022 को दर्जी कन्हैयालाल साहू की बेरहमी से हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इसी 'कन्हैयालाल हत्याकांड' पर आधारित फिल्म 'द ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी' स्क्रीन पर रिलीज होगी. यह फिल्म 27 जून को देशभर के 3500 सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रोड्यूसर अमित जानी का दावा है कि फिल्म का मकसद इस दर्दनाक घटना को लोगों तक पहुंचाना है, जिससे समाज को गहरा संदेश मिल सके. फिल्म निर्माता ने उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत को फिल्म के ट्रेलर दिखाया और फिल्म के लिए समर्थन मांगा.

मुख्य किरदार में नजर आएंगे अभिनेता विजय राज 

'द ज्ञानवापी फाइल्स- ए टेलर मर्डर स्टोरी' में कन्हैयालाल के किरदार में जाने-माने अभिनेता विजय राज नजर आएंगे. वह 'धमाल', 'डेढ़ इश्किया', 'वेलकम' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में अपने दमदार किरदार के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है. जबकि इसकी कहानी जयंत सिन्हा ने लिखी है. निर्माता का कहना है, "फिल्म न सिर्फ एक आम नागरिक की निर्मम हत्या को सामने लाएगी, बल्कि उस मानसिकता पर भी सवाल उठाएगी जिसने पूरे देश को हिला दिया था."

कन्हैयालाल के परिवार को भी मिलेगा फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा

फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बेटे यश साहू ने बताया कि फिल्ममेकर अमित जानी ने उनसे उनके पिता पर फिल्म बनाने की इजाजत ली गई थी. फिल्म के निर्माताओं ने वादा किया है कि फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा उनके परिवार को दिया जाएगा.

Advertisement

अमित जानी बोले- फिल्म कट्टर मानसिकता पर तीखा प्रहार

वहीं, अमित जानी ने कहा, "आज हम सांसद (मन्नालाल रावत) को फिल्म का ट्रेलर दिखाने के लिए आए थे. ट्रेलर देखने के बाद सांसद ने फिल्म को पूरा समर्थन देने की बात कही है. यह मेवाड़ का मामला है, जिसने सभी को अंदर तक झकझोर के रख दिया था. पूरी दुनिया इस फिल्म का इंतजार कर रही है. यह फिल्म समाज के मौन, व्यवस्था की विफलता और कट्टर मानसिकता पर तीखा प्रहार है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मणिपुर में उपद्रवियों से भिड़ गए थे सूबेदार पूनियां, बचाई 38 लोगों की जान, राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से नवाजा
 

Advertisement