Udaipur: उदयपुर में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, पूरे इलाके में हड़कंप; मौके पर लोगों की भीड़ जमा

Rajasthan News: नगर निगम को इस भीषण आग की सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने के लिए मशक्कत जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Fire breaks out in scrap warehouse Udaipur: उदयपुर में आज (21 नवंबर) सुबह गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. शहर के हिरण मगरी क्षेत्र में भंगार के गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि आसपास भीड़ जमा हो गई. सड़क के एक किनारे लोगों का जमावड़ा और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी दिखीं. यह हादसा सेक्टर 9 वीआईपी कॉलोनी के पास हुआ. यहां प्रिंटर्स दुकान के गोदाम में कबाड़ का सामान रखा था, जिसमें आग लग गई. इस हादसे की सूचना के बाद निगम की 5 दमकल मौके पर पहुंचीं. मौके पर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

टायर और प्लास्टिक के चलते फैली आग

गोदाम में लकड़ियां, खराब टायर, कागज के गट्टे और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग फैलती चली गई. गनीमत रही कि इस दौरान गोदाम में कोई मजदूर नही थे, वरना बड़ा हादसा हो जाता. फायर बिग्रेड की टीम के सामने मुश्किल यह भी थी कि आसपास काफी दुकाने थीं, ऐसे में आग बढ़ने की आशंका के चलते हादसा बड़ा हो सकता था. 

गोदाम में पड़ा था करीब 8 लाख का कबाड़

सीएफओ बाबूलाल चौधरी ने बताया कि सूचना के बाद मौके नजदीकी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां रवाना की गई. हादसे की सूचना पर सवीना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर जमा हुई भीड़ को हटवाया. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गोदाम में 8 लाख का कबाड़ का सामान भरा होने से बड़ा नुकसान होने की भी आशंका है.

यह भी पढ़ेंः राजसमंद में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी; 15 घायल