"हम वापस आएंगे पर अगले जन्‍म में", सुसाइड नोट ल‍िखकर फंदे पर लटक गया प्रेमी जोड़ा

युवक सुसाइड से पहले एक नोट ल‍िखा. जिसमें लिखा क‍ि उसे ये दुन‍िया पसंद नहीं है. उसने मोबाइल का पैटर्न लॉक और पासवर्ड भी ल‍िखा है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
उदयपुर के सलूंबर में युवक और युवती का शव पेड़ से लटकते मिला.

उदयपुर के सलूंबर में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. दीवार पर एक नोट लिखा मिला, जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से यह कदम उठाना बताया. पुलिस के अनुसार, मामला झल्लारा थाना क्षेत्र के सलकावत गुड़ा गांव का है. सोमवार (26 जनवरी) को दोनों घर से गायब हो गए थे. अगले दिन मंगलवार सुबह खेत पर महुए के पेड़ पर युवक और युवती का शव फंदे से लटका मिला. लड़की नाबालिक और लड़का बालिक है. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों को फंदे से उतारकर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां शवों का पोस्टमार्टम हुआ.

"हम याद तो आएंगे..."

घटनास्थल पर युवक के खेत में बने छपरे की दीवार पर एक नोट लिखा था. ज‍िसमें ल‍िखा, "मुझे ये दुनिया पसंद नहीं, मैं अपनी मर्जी से मरा हूं, किसी की कोई गलती नहीं है. आत्महत्या, हम याद तो आएंगे, पर लौटकर नहीं आएंगे. मुझे माफ करना. हम वहां हैं, जहां वापस आने का रास्‍ता नहीं है. हम वापस आएंगे पर अगले जन्‍म में." इसके अलावा उसने मोबाइल का फासवर्ड और पैटर्न लॉक को भी लिखा है. प्राथमिक रूप से पुलिस ने मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना है और आगे की जांच की जा रही हैं.

सुसाइड नोट.

दोनों एक ही गोत्र के थे 

झल्लारा थाना अधिकारी जयकिशन के अनुसार ने बताया कि दोनों ही सगोत्री थे. प्रारम्भिक कारण यही लग रहा है. सगोत्री होने के कारण दोनों का विवाह संभव नहीं था. लड़का और लड़की दोनों ही पढ़ाई करते थे. पप्पूलाल द्वितीय वर्ष में अध्ययन करता था, और लड़की भी 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. परिवार वालों को इनके प्रेम-प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी. 

यह भी पढ़ें: बीकानेर में गैंग रेप से आहत 9वीं की छात्रा ने प‍िया कीटनाशक, अस्‍पताल में मौत