Udaipur Suicide Case: दो बहनों के सुसाइड मामले में बड़ा खुलासा, कॉपी में लिखी मिलीं आयतें-कलमे, यूपी से शहबाज को किया गिरफ्तार

Udaipur Two Sisters Suicide Case Update: उदयपुर पुलिस ने दोनों बहनों से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने वाले शहबाज़ को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के गहलोतों का गुढ़ा गांव में दो बहनों के एक साथ सुसाइड करने के मामले में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इस केस में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी शहबाज़ को गिरफ्तार किया है. वहीं दोनों युवतियों के स्कूल बैग में मिली युवतियों की कॉपी में आयतें और कलम लिखी हुई मिली हैं. मामला सामने आते ही पुलिस गहन अनुसंधान में जुट गई है. हालांकि पुलिस इस मामले में अब तक खुलकर कुछ बोल नहीं पा रही है.

11 नंवबर को घर के पास मिले थे शव

दोनों मृतक रिश्ते में चचेरी बहन लगती हैं, जिनकी उम्र 16 और 17 साल है. दोनों 11वीं कक्षा की छात्राएं थीं, जो 10 नवंबर को घर से लापता हो गई थीं. एक दिन बाद 11 नवंबर को दोनों के शव घर से कुछ ही दूरी पर मिले थे. दोनों ने शरीर पर एक जैसे कपड़े थे. मौके पर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाया.

इस जांच रिपोर्ट में जहर खाने से मौत होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने दोनों का मोबाइल चेक किया, जिससे युवक से बातचीत करना सामने आया. इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश टीमें भेजी और हापुड़ निवासी शहबाज़ को गिरफ्तार किया था.

इंस्टाग्राम पर दोनों बहनों से करता था बातें

पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बहनों की युवक से दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया कि आरोपी दोनों से एक साथ बातचीत करता था. यह भी सामने आया कि वह उदयपुर भी आया था. उसकी कॉपी में उर्दू में लिखे मिले शब्दों को लेकर जांच की जा रही है. वह ऑनलाइन उर्दू सीख रही थी. इसके पीछे क्या कारण रहा है, इसकी गहन जांच की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी उपचुनाव हारीं तो राजस्थान में क्या होगा RLP का भविष्य?