छात्र देवराज का शव पैतृक निवास से मोक्षधाम ले गए, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

Udaipur violence: छात्र देवराज के शव को पोस्टमार्टम हो गया. महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी से घर ले जाया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्र देवराज के शव का पोस्टमार्टम के बाद पैतृक आवास पर ले जाया गया.

Udaipur violence: छात्र देवराज का शव उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी से  खेरादीवाड़ा स्थित उनके पैतृक निवास पर ले जाया गया, जहां पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. कुछ ही देर में उनकी शव यात्रा को उनके निवास स्थान से अशोक नगर स्थित मोक्षधाम ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ. प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. छात्र देवराज के घर से लेकर प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है. 

छात्र देवराज की हो गई मौत 

उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र देवराज की सोमवार (19 अगस्त) मौत हो गई. उदयपुर में भारी पुलिस बल तैनात है. इंटरनेट बंद कर दिया गया है. उदयपुर में 16 अगस्त को स्कूली बच्चों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें देवराज नाम के छात्र को चाकू मारा गया था. वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. देवराज की हालत गंभीर थी.  इलाज के दौरान देवराज की मौत हो गई. उदयपुर में पुलिस हाई अलर्ट पर है. जबकि, पूरे जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
उदयपुर के आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने इस बारे में बताया है कि देवराज की हालत गंभीर बनी हुई थी. लेकिन, देवराज के शरीर से खून ज्यादा बह गया था. उसके इलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को बुलाया गया था. लेकिन, इसके बाद उसे बचाने में सफलता नहीं मिल सकी. 

उदयपुर में इंटरनेट सेवा ठप

उदयपुर में शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है, जिससे किसी तरह की अफवाह फैलाई न जा सके. चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. 

Advertisement

शहर का बिगड़ गया था माहौल 

16 अगस्त को जब घटना हुई थी इसके बाद शहर में माहौल बिगड़ गया था. जगह-जगह लोगों ने प्रदर्शन किया था. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए शहर में शांति व्यवस्था कायम की थी. इस दौरान शहर में धारा 163 लागू किया गया था. जो अभी भी लागू है.दूसरी ओर आरोपी छात्र और उसके पिता को पहले ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके अलावा आरोपी के घर पर नगर निगम द्वारा बुल्डोजर कार्रवाई भी की गई है. 

Advertisement