राजस्थान की बेटी ने जीता "लिवा मिस दिवा कॉस्मो 2024" का खिताब, अब वियतनाम में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

खिताब जीतने के बाद जब विप्रा मेहता रविवार को उदयपुर पहुंचीं. इस दौरान उनके परिवार, दोस्तों और फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विप्रा मेहता

Rajasthan News: उदयपुर की 21 साल की विप्रा मेहता ने लिवा मिस दिवा कॉस्मो 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. पहली बार भारत में आयोजित हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उन्होंने देशभर से आई हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में देशभर से 2 लाख से अधिक युवतियों ने आवेदन किया था. कई कठिन चयन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए विप्रा पहले टॉप 200, फिर टॉप 20 और उसके बाद टॉप 8 में जगह बनाने में सफल रहीं. फाइनल राउंड मुंबई में आयोजित हुआ, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया.   

3 साल की कड़ी मेहनत का नतीजा  

विप्रा ने बीते तीन सालों से फैशन ट्रेनर अजय नायर के मार्गदर्शन में रैंप वॉक, कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और ग्रूमिंग की ट्रेनिंग ली थी. प्रतियोगिता के दौरान कई सब-कॉन्टेस्ट भी हुए, जिनमें विप्रा ने शानदार प्रदर्शन किया. 

Advertisement

पहले भी जीत चुकी हैं कई खिताब  

यह पहली बार नहीं है जब विप्रा ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हो. इससे पहले वह मिस यूनिवर्सल ग्रांड 2023 और मिस यूनिकली टाइम्स फ्रेश 2024 जैसे प्रतिष्ठित खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं.  

Advertisement

अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाएंगी हुनर  

अब विप्रा मेहता दिसंबर में वियतनाम में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. उनके इस सफर पर देशभर की नजरें टिकी हैं और सभी को उम्मीद है कि वह एक बार फिर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 93 साल की पानी देवी ने एक बार फिर बढ़ाया राजस्थान का मान, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता 3 गोल्ड मेडल
 

Topics mentioned in this article