विज्ञापन

93 साल की पानी देवी ने एक बार फिर बढ़ाया राजस्थान का मान, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता 3 गोल्ड मेडल

Rajasthan: राजस्थान की 93 साल की पानी देवी पहले भी जीत कई मेडल चुकी है. एक बार फिर नेशनल चैम्पियनशिप में उन्होंने एक साथ 3 गोल्ड मेडल जीता. साथ ही एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उनका चयन हुआ.

93 साल की पानी देवी ने एक बार फिर बढ़ाया राजस्थान का मान, नेशनल चैम्पियनशिप में जीता 3 गोल्ड मेडल
बुजुर्ग महिला एथलीट पानी देवी

93 Year Old Woman Athlete: कहते हैं कि जहां चाह है वहां राह है. इस बात को पूरी तरह से बीकानेर की 93 वर्षीय पानी देवी ने साबित किया है. उन्होंने 45वीं मास्टर एथलेटिक्स नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेते हुए एक साथ तीन गोल्ड मेडल जीतकर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि बीकानेर का नाम भी नेशनल लेवल पर रोशन किया है. उन्होंने अपनी कामयाबी से ये बात दिया कि उम्र सिर्फ़ एक नम्बर है, और कुछ नहीं. जाट समाज से सम्बन्ध रखने वाली 93 साल की पानी देवी एक साधारण महिला हैं और लम्बे अरसे तक घरेलू महिला के रूप में अपने परिवार की जिम्मेदारियां निभा रही थीं. लेकिन इसके साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती थीं.

साधारण खानपान और कड़ी मेहनत की आदि पानी देवी अपने पोते जयकिशन गोदारा की प्रेरणा से एथलेटिक्स की दुनियां में उतरीं और समाज के लिए मिसाल बन गईं.

यह पहली बार नहीं है 93 वर्षीय बुजुर्ग जब पानी देवी ने गोल्ड मैडल जीते हैं. इससे पहले भी वे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं. जहां उन्होंने देश भर में बीकानेर का नाम रोशन किया है, वहीं अब उनका सिलेक्शन एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए किया गया है. यह उनकी प्रतिभा और मेहनत का ही नतीजा है कि वे इस उम्र में भी खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं.

अपने काम को लेकर भी किसी पर निर्भर नहीं पानी देवी

93 साला पानी देवी का भरा-पूरा परिवार है, घर में हर सुविधा मौजूद है. लेकिन इस उम्र में भी वे किसी पर निर्भर नहीं हैं. अपने सारे काम पानी देवी खुद करती हैं. यहां तक कि पशुओं को चारा डालना और उनकी देखभाल करना भी उनकी दिनचर्या में शामिल है.

पानी देवी की ये उपलब्धियां इस बात की मिसाल हैं कि मजबूत इरादों से हर कामयाबी को हासिल किया जा सकता है. पानी देवी का यह सुनहरा सफर सभी के लिए एक प्रेरणा है. उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से यह साबित किया है कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती. 

ये भी पढ़ें- 92 साल की पानी देवी बनीं मिशाल, कई अवॉर्ड जीतने के बाद अब ले रहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close