Rajasthan: विधायक निधि में भ्रष्टाचार पर बोले यूडीएच मंत्री, कहा- जांच रिपोर्ट के बाद नहीं बचेंगे दोषी

आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (सुशासन दिवस) की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम चर्चा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधायक निधि में भ्रष्टाचार और प्रदेश की राजनीतिक नियुक्तियों सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा
NDTV

Rajasthan News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा बुधवार को सीकर दौरे पर रहे. यहां भाजपा कार्यालय में उन्होंने आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस (सुशासन दिवस) की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम चर्चा की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विधायक निधि में भ्रष्टाचार और प्रदेश की राजनीतिक नियुक्तियों सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

जांच रिपोर्ट के बाद नहीं बचेंगे दोषी

विधायक निधि में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यूडीएच मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि एक विधायक का रिश्वत लेते पकड़ा जाना और तीन अन्य के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन सामने आना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है.  यूडीएच मंत्री खर्रा ने जानकारी दी कि राजस्थान विधानसभा की एक विशेष कमेटी और मुख्यमंत्री के जरिए गठित अधिकारियों की हाई-लेवल कमेटी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. रिपोर्ट आते ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक राज्य–एक चुनाव के तहत होंगे निकाय चुनाव

प्रदेश में निकाय चुनावों में हो रही देरी पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार 'एक राज्य–एक चुनाव' की नीति पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ओबीसी आयोग की राजनीतिक आरक्षण रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट मिलते ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर देगा. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने इसे मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व का विशेषाधिकार बताया.

डोटासरा के 'शून्य' वाले बयान पर पलटवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सरकार के कार्यकाल को 'शून्य' बताए जाने पर खर्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को भाजपा के 2 साल और कांग्रेस के 5 साल के कामकाज की तुलना करनी चाहिए. हमने अपने कार्यों के आंकड़े सार्वजनिक किए हैं. केवल बयानबाजी करने के बजाय विपक्ष को उन आंकड़ों पर चर्चा करनी चाहिए."

Advertisement

अटल जयंती और वीर बाल दिवस की तैयारी

मंत्री ने बताया कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर सांसद खेल प्रतियोगिताओं का समापन होगा। साथ ही, 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा. यह दिन सिख गुरुओं के साहिबजादों की शहादत को समर्पित है, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराना है. इस बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती और कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: IAS टीना डाबी के ऑफिस को मिली RDX से उड़ाने की धमकी, सुपरस्टार रजनीकांत से जुड़ा कनेक्शन

Advertisement