विज्ञापन
Story ProgressBack

UGC NET परीक्षा 2023ः पास या फेल, अभी चेक करें आंसर KEY, यहां से करे डाउनलोड, Direct Link 

UGC NET December 2023: यूजीसी नेट दिसंबर 2023 प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया है. आंसर-की से यूजीसी के आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं. और असंतुष्ट उम्मीदवार इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं.

Read Time: 4 min
UGC NET परीक्षा 2023ः पास या फेल, अभी चेक करें आंसर KEY,  यहां से करे डाउनलोड, Direct Link 
प्रतीकात्मक तस्वीर

UGC NET December 2023: अगर आप भी यूजीसी नेट के एग्जाम में शामिल थे, तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  द्वारा दिसंबर में कराए गए एग्जाम का आसंर-की जारी कर दिया है. एजेंसी ने आंसर-की के साथ प्रश्नपत्र और रिकॉर्डेड रिस्पांस भी रिलीज किया है.

यूजीसी नेट की परीक्षा 6 दिसंबर माह में कराई थी. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, तो अपना आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

दरअसल, एनटीए ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में यूजीसी नेट दिसंबर 2023 प्रोविजनल आंसर-की जारी करने की जानकारी साझा की. यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 6 दिसंबर से आयोजित की गई थी. यह परीक्षा लगभग 14 दिनों तक चली थी.

Display of Provisional Answer Key(s) and Question Paper with Recorded Responses for inviting Challenges to the Provisional Answer Key(s) of UGC - NET December 2023, is live now. pic.twitter.com/wpmie8SA4X

— National Testing Agency (@NTA_Exams) January 4, 2024

आंसर-की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं अभ्यर्थी

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की से जो छात्र असंतुष्ट है, वे आंसर-की पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति प्रश्न 200 रुपए शुल्क देना होगा, जो नॉन रिफंडर्वेबल है. इसका भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई पेमेंट मोड से करना होगा. बिना प्रोसेसिंग फीस के बिना किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. 

5 जनवरी 2024 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

उम्मीदवार आंसर-की पर अपनी आपत्ति 5 जनवरी 2024 की रात 11.50 बजे तक दर्ज करा सकते हैं. ऑब्जेक्शन फीस 5 जनवरी की रात 11.50 बजे तक जमा किए जा सकते हैं.

आपत्ति सही होने पर आंसर-की रीवाइज्ड किया जाएगा

उम्मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्ति पर विषय के विशेषज्ञों द्वारा विचार किया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है, तो आंसर-की को रीवाइज्ड किया जाएगा, जो सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा. रीवाइज्ड फाइनल आंसर-की के आधार यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. एनटीए ने रिजल्ट घोषणा की तारीख पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अपेडट के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट इसी महीने तक जारी कर दिए जाएंगे. 

यूजीसी नेट 2023 परीक्षा में शामिल हुए थे करीब 10 लाख उम्मीदवार 

एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 को किया था. यह परीक्षा 83 विषयों के लिए देश के 292 शहरों में आयोजित की गई थी. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में कुल 9,45, 918 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 आंसर-की कैसे डाउनलोड करें | How to download UGC NET December 2023 Answer key

  • सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर "Public Notice Answer Key Challenge UGC - NET December 2023'' लिंक पर क्लिक करें.

  • पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुलेगी. 

  • इसके बाद लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स सबमिट करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही यूजीसी नेट दिसंबर 2023 प्रोविजनल आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी. 

  • अब आंसर-की डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसे संभाल कर रखें.

  • ये भी पढ़ें-NIFT 2024 के लिए आखिरी मौका आज, वरना एडमिशन के लिए चुकाने होंगे अतिरिक्त 5000 रुपए

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close