
NIFT 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), निफ्ट 2024 एंट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन विंडो को 2 जनवरी है और अगर आज आप यह फॉर्म नहीं भर पाए, तो एडमिशन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म 4 से 8 जनवरी के बीच भर सकेंगे, लेकिन इसके लिए अभ्यर्थियों को 5000 रुपए विलंब शुल्क देना होगा.
गौरतलब है NIFT 2024 एंट्रेंस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए 2 जनवरी यानी आज आखिरी तारीख है, जो अभ्यर्थी आज रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में असमर्थ हैं, उन्हें रेगुलर एप्लीकेशन फीस के साथ 5,000 रुपए (विलंब शुल्क) अतिरिक्त चुकाने होंगे.
निफ्ट की परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की जाएगी. देश में निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा के जरिए 5,215 सीटों को भरा जाता है. इसमें 4,324 ऑल इंडिया सीट, 405 सीट स्टेट डोमेसाइल कैंडिडेट्स और 407 सीटें एनआरआई के लिए होती हैं.
निफ्ट 2024 का फॉर्म कैसे भरें | How To Fill NIFT 2024 Registration Form?
- निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक nift.ntaonline.in पर क्लिक करें.
- इसके बाद 'Online registration for NIFT Admission 2024' पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से निफ्ट 2024 आवेदन फॉर्म भरें.
- इसके बाद निफ्ट 2024 एग्जाम सेंटर का चयन करें.
- जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में एक रंगीन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
- निफ्ट 2024 आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेंशन पेज डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-RPSC ने इस पोस्ट पर भर्ती के लिए जारी किया है नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की आखिरी तारीख और प्रक्रिया